सिरसा नागरिक अस्पताल में देर रात गुंजी गोलियों की आवाज
The sound of gunshots fired late at night in Sirsa Civil Hospital
HARDUM HARYANA NEWS
सिरसा ।
आपसी विवाद को लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल में शनिवार को देर रात दो पक्ष आपस में उलझ पड़े। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। एक युवक के पैर में तो वहीँ दूसरे युवक के सिर में गोली लगी है। मामले की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस और SP डॉ. अर्पित जैन मौके पर घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। एक मरीज को सिरसा से रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसा बाइपास रोड पर तेलिया वाली गली और संजय कॉलोनी निवासी युवकों का आपस में देर रात को कोई विवाद हो गया जिसके बाद वह नागरिक अस्पताल पहुंचे। दोनों पक्षों के युवक नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी भवन में पहुंचे। इमरजेंसी भवन में भी दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई।
इसी दौरान एक पक्ष के युवक ने गोलियां चला दी। एक युवक के पैर में गोली लगी, जबकि बीच बचाव में आए एंबुलेंस चालक के सिर पर खोल लगा है। वहीं बचाव के लिए आए स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के भी घायल होने की जानकारी है।
मामले की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ. अर्पित जैन भी नागरिक अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक घायल मरीज को अग्रोहा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इतना ही नहीं, युवकों के द्वारा इमरजेंसी भवन में सामान के साथ भी तोड़फोड़ की गई है।