21 मई को भी हुई थी बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग

 

21 मई को भी हुई थी बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग

एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस हर पहलू से तफ्तीश में जुटी हुई है। मुबंई पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी के मर्डर में जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था, वह पिस्तौल तुर्की व आस्ट्रेलिया में बनी हुई थी

, जबकि एक पिस्तौल देसी थी। जांच में यह भी पता चला है कि इसी साल 5 महीने पहले सिद्दीकी पर गोली चलने की अफवाह उड़ाई गई थी। पुलिस इस एंगल से भी कडिय़ां जोडऩे की कोशिश कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उस वक्त यह अफवाह आखिर किसने और क्यों फैलाई थी। एनसीपी नेता की हत्या की जांच कर रही मुबंई पुलिस की क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली है कि

बीती 21 मई की शाम को बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की अफवाह उड़ाई गई थी। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या उस अफवाह का अब हुई हत्या से कोई संबंध है या नहीं। वहीं क्राइम ब्रांच ने यह पता लगाया है कि सिद्दीकी की हत्या में आस्ट्रेलिया व तुर्की में बने विदेशी पिस्तौल का प्रयोग किया गया था।