ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी  सुलझी,पत्नी सहित तीन लोगों को पुलिस ने काबू किया

SIRSA
 
सुलझी,पत्नी सहित तीन लोगों को पुलिस ने काबू किया

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी  सुलझी,पत्नी सहित तीन लोगों को पुलिस ने काबू किया  । 

सिरसा....... पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित जिला की सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती 24 नंबवर की रात्रि को डिंग थाना क्षेत्र के गांव मौजूखेड़ा में हुई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक छिंद्र सिंह निवासी नरेल खेड़ा की पत्नी सहित तीन लोगों को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुरज पुत्र औमप्रकाश निवासी डिंग मंडी,गगनदीप कौर पत्नी छिंद्र सिंह निवासी नरेल खेड़ा व रणबीर सिंह पुत्र सुभाष चंद्र निवासी डिंग मंडी जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि हत्या का मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में आया पुलिस अधीक्षक ने तुरंत प्रभाव से सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीमों का गठन कर ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे । डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि जिला की सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए मृतक की पत्नी सहित उपरोक्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से हत्या के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएगें । डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया इस मामलें में दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है ।

उन्होंने बताया कि मृतक छिंद्र सिंह के भाई गुरदीप सिंह निवासी नरेल खेड़ा के ब्यान पर डिंग थाना में हत्या का अभियोग दर्ज कर जाचं शुरु की गई थी । डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि हत्या की इस वारदात को छुपाने के लिए सभी आरोपियों ने एक योजना के तहत छिंद्र सिंह निवासी नरेल खेड़ा को गांव मौजूखेड़ा के खेतों में ले जाकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी तथा शव को गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र में हाईवे सड़क पर फेंक दिया था । उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पुलिस को सूचना मिली थी की सड़क किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा है,उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौका पर पंहुच कर घटना का जायजा लिया तथा विभिन्न एंगल से जब गहनता से जांच की तो हत्या का मामला सामने आया ।