सीआईए डबवाली स्टाफ ने 6 ग्राम 15 मी.ग्राम हेरोईन में असल तस्कर सहित दो को किया काबू 

 

 सीआईए डबवाली स्टाफ ने 6 ग्राम 15 मी.ग्राम हेरोईन में असल तस्कर सहित दो को किया काबू 


डबवाली 20 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व किशोरी लाल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव घुकांवाली से 06 ग्राम 15 मी.ग्राम हेरोइन व असल तस्कर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान धर्मवीर उर्फ धर्मु पुत्र ओमप्रकाश व मनवीर पुत्र केवल निवासी घुकांवाली के रूप में हुई है ।


 
            इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि ASI पाला राम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध जुराईम औंढा से होते हुये गांव घुकांवाली से गांव बनवाला की तरफ जा रहे थे कि जब गांव घुंकावाली मे मेन गुरुद्वारा से थोड़ा आगे बनवाला रोड पर जोहड के नजदीक पहुंचे तो सड़क के दक्षिण दिशा मे जोहड के साथ सडक किनारे बने एक कोठा के पास एक नोजवान लडका पैन्ट शर्ट पहने हुये खडा दिखाई दिया जो गुरुदवारा की तरफ से पुलिस की गाडी सरकारी को आता देखकर एकदम जोहड के साथ बने कोठा के साथ पक्की गली (इंटरलॉक) पर से तेज तेज कदमो से चलकर भागने की कोशीश करने लगा जो ASI को नौजवान लड़के के पास किसी नशीला पर्दाथ होने का अंदेशा होने पर एकदम गाडी सरकारी रुकवाकर साथी कर्मचारियों की ईमदाद से चन्द ही कदमों पर उक्त लड़के को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना औंढा डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी धर्मवीर की पूछताछ पर असल तस्कर मनवीर पुत्र केवल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा ।