थाना कालांवाली पुलिस ने डयूटी के दौरान मार पिटाई करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाँने व रिकार्ड को नष्ट करने के एक पुराने मामले में 13 आरोपीयों को किया गिरफतार

थाना कालांवाली
 
13 आरोपीयों को किया गिरफतार

थाना कालांवाली पुलिस ने डयूटी के दौरान मार पिटाई करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाँने व रिकार्ड को नष्ट करने के एक पुराने मामले में 13 आरोपीयों को किया गिरफतार

             डबवाली मार्च , 31 पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कालांवाली पुलिस ने डयूटी के दौरान मार पिटाई करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाँने व रिकार्ड को नष्ट करने के एक पुराने मामले में 13 आरोपीयों को किया गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है ।

               इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रभारी थाना कालांवाली इस्पैक्टर चान्द सिंह ने बताया कि दिनाकं 10.10.2023 को नेकी राम जेई बिजली विभाग कालांवाली कि शिकायत पर डयूटी के दौरान मार पिटाई करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाँने व रिकार्ड को नष्ट करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान 13 व्यकितयों को गिरफतार किया गया है । गिरफतार किये गये व्यकितयों की पहचान हरजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी वार्ड न.12 मण्डी कालांवाली, हरदीप सिंह पुत्र जसवन्त सिंह वासी तारुआना , गुरसेवक सिंह पुत्र जगरुप सिंह वासी गदराना,

गुरचरण सिंह पुत्र बग्गा सिंह वासी वार्ड न.11 मण्डी कालांवाली,बलबीर सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह वासी सुखचैन, जगदेव सिंह पुत्र गुरपाल सिंह वासी खतरावां, सोनीदास पुत्र हरका दास वासी तारुआना, जगदेव पुत्र गुरजन्ट सिंह वासी देशुमलकाना ,गुरजन्ट सिंह पुत्र सुखदेव वासी तारुआना , जगदेव पुत्र पाला सिंह वासी वार्ड न.13 कालांवाली ,बसन्त सिंह पुत्र दान सिंह वासी वार्ड न.12 कालांवाली , बलजीत पुत्र मेजर सिंह वासी गदराना व कपूर सिंह पुत्र कौर सिंह वासी कालांवाली के रुप में हुई है ।