नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को दबोचा 

नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस
 
पुलिस

नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को दबोचा 

सिरसा.........पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जमाल क्षेत्र से चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है । इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान सिंह ने बतलाया की पकड़े गए युवकों की पहचान सतीश कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी नरवासी जिला चुरू हाल वार्ड नंबर 7 भटटू कलां व विकास पुत्र राकेश कुमार निवासी भटटू कलां जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है ।

थाना प्रभारी ने बताया कि बीती 23 जून 2024 को सुनील कुमार पुत्र दयाराम वासी जमाल की शिकायत पर थाना नाथूसरी चौपटा में मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना की जमाल पुलिस चौकी की एक टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र में मौजूद थी, और आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार

दोनों युवकों को काबू कर मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो उक्त युवक मोटरसाइकिल के कागजात पेश नही कर सके । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ करने पर उक्त दोनों युवकों ने बतलाया कि बीती 23 जून को जमाल चौक नजदीक सर्विस स्टेशन के पास से चोरी किया था । नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है ।