रेवाड़ी:  युवती को भेजा लिंक,  क्लिक करते ही अकाउंट से पैसे कटने शुरू हुए,1 लाख रुपए की ठगी

Rewari: Link sent to the girl, money started getting deducted from the account as soon as she clicked, fraud of Rs 1 lakh
 

हरियाणा में आए  दिन ठगी  बढ़ती ही जा रही है।  चोर, लोगों  को अलग तरीके से टारगेट करते हैं।  उनके पैसे उनके खातों से चुटकियों में उड़ा देते हैं।  ऐसा एक मामला सामने आया है हरियाणा के रेवाड़ी जिले का जिसमें एक शातिर साइबर ठग ने एक युवती को मोबाइल पर लिंक भेज कर 1 लाख की ठगी की है।  उसे लिंक के जरिए ₹10 भेजें जिस पर क्लिक करने के बाद खाते से पैसे कटने शुरू हो गए।  युवती कुछ समझ पाती इससे पहले 5 बार ट्रांजैक्शन हुई और अकाउंट को खाली कर दिया।  पीड़ित युवती ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत की है कि धोखाधड़ी हुई है उसके साथ।  उसने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 

टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करी थी युवती ने

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सेक्टर 4 निवासी सुमन यादव ने बैंक से संबंधित किसी जानकारी के लिए अपने रजिस्टर नंबर से टोल फ्री नंबर पर कॉल की थी।  कुछ देर बाद उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई कॉल करने वाला खुद को बैंक का कर्मचारी बता रहा था।  फिर कुछ जानकारियां हासिल करने लगा।  बाद में शातिर ने एक लिंक सोनम यादव के पास भेजा और ₹10 भेजने की बात उससे कही गई।  सोनम ने जैसे ही उसके ऊपर क्लिक किया और उसे ₹10 भेज दिए। 

1 लाख 5 बार ट्रांजैक्शन करके निकाले गए

इसके कुछ देर बाद ही सोनम के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। पांच बार में उसके खाते से 9,999, 19,999, 19,997, 19,998, 19997 रुपए निकाले गए। कुल 99 हजार 900 रुपए खाते से कटने के मैसेज आने के बाद सोनम ने अपने इंडियन बैंक के खाते को बंद करा दिया।

इसके बाद उसने ब्रांच में जाकर पता किया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने जानकारी जुटाने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।