Sirsa News: 11 बोतल शराब  समेत बडागुढा पुलिस ने एक आदमी को किया काबू 

Sirsa News: Badagudha police arrested a man with 11 bottles of liquor
 

डबवाली दिसम्बर 30 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बडागुढा पुलिस ने गाँव ढाबा से 11 बोतल शराब ठेका देसी माल्टा के साथ एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है

             इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते प्रभारी बडागुढा इन्सपैक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान देशराज उर्फ किन्नु पुत्र कोशल वासी बडागुढा के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि मुख्य सिपाही सुखदर्शन सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध के गाँव ढाबा में मोजुद था जिसने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से एक व्यकित की नियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जा से 11 बौतल शराब माल्टा मस्ती मिली ।

पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना बडागुढा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अवैध शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।