सिरसा सुसाइड: घर से बुलाकर ले गए और मोहंता मार्केट में मारपीट, नोहरिया बाज़ार में घर पर बरसाई ईंटें
Sirsa Suicide: Called from home and beaten up in Mohanta market, bricks pelted at home in Nohariya marketसुनील
सिरसा के जैन स्कूल वाली गली में रहने वाले युवक ने किया सुसाइड। सिरसा की मोहता मार्केट में कल मारपीट हुई यह मामला कल रात का बताया जा रहा है। जैन स्कूल की गली में रहने वाले युवराज के साथ यह घटना घटी। युवराज को उसके दोस्त कई दिनों से काफी ज्यादा परेशान कर रहे थे। कल मारपीट के बाद युवराज ने सुसाइड कर लिया। युवराज के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि कल युवराज को घर से बुलाकर लेकर गए और मोहता मार्केट में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने वाले सात से आठ लोग बताए जा रहे हैं।
वही मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि वह लोग युवराज को मारपीट के बाद घर छोड़ने के लिए 2 लोग आए थे। युवराज ने उनमें से 1 को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद उस युवक ने और लोगों को फोन करके युवराज के घर पर बुला लिया और ईंट और पत्थरों से युवको और महिलाओं ने युवराज के घर पर हमला कर दिया। जिससे युवराज काफी ज्यादा डर गया और उसकी दादी ने युवराज को सुला दिया।
युवराज मानसिक तौर से काफी ज्यादा परेशान हो गया और रात को सुसाइड कर ली युवराज के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने 4 से 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है और बाकी अन्य जो लोग हैं उनको भी नाम पर्चे में दर्ज करवाएंगे। युवराज के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि युवराज को यह लोग रोज धमकी देते थे कि अगर वह उनके साथ नहीं रहेगा तो उसको जान से मार देंगे। मृतक के पिता प्रदीप कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि युवराज होजरी की दुकान पर काम करता था। युवराज की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है पुलिस ने मामला दर्ज के लिया है। युवराज का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा