नशे से पीड़ित युवाओं का इलाज करवा कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाना पहली प्राथमिकता है --पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

 

नशे से पीड़ित युवाओं का इलाज करवा कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाना पहली प्राथमिकता है --पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण । 


 पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से गांव बणी में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया। 


सिरसा  --नशे से पीड़ित युवाओं का स्थानीय प्रशासन  के सहयोग से इलाज करवाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । इसी मुहिम के तहत आज जिला के गांव बणी में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एक नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया। इस नशा मुक्ति कैंप में गांव बणी तथा आसपास के क्षेत्र से विभिन्न प्रकार के नशे से पीड़ित करीब 75 युवक पहुंचे। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शिविर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से सभी युवाओं को दवाई दिलवाई गई तथा उनकी काउंसलिंग करवाई गई है तथा उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है

तथा नशे से पीड़ित युवाओं का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज भी करवाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से पुलिस जवानों की वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट तथा बास्केटबॉल की चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है ।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की उक्त टीमें  शहर तथा गांवो में जाकर युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल कर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रही है । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के सार्थक प्रणाम सामने आ रहे हैं तथा ग्राम पंचायतो के सहयोग से अब तक जिला के 82 गांव तथा शहर सिरसा के चार वार्ड नशा मुक्त किया जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से प्रभावित होकर अनेक युवा अब तक नशा से तौबा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जनसंयोग अति आवश्यक है। नशा मुक्ति शिविर में पहुंचे ऐलनाबाद के डीएसपी संजीव बल्हारा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है जोकि


 काफी सार्थक साबित हो रहा है। उन्होंने उपस्थित आमजन से आह्वान किया कि नशा मुक्त समाज के लिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीएसपी संजीव बल्हारा ने उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई तथा पौधारोपण कर विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए। इस अवसर पर डीएसपी संजीव बल्हारा के अलावा रानिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार, करीवाला तथा जीवन नगर के चौकी प्रभारी राजेश कुमार तथा पृथ्वी, डॉ पंकज शर्मा, डॉक्टर ओमप्रकाश तथा डॉक्टर बॉबी तथा गांव बणी की सरपंच श्रीमती नैना झौरड,उम्मीद क्लब बणी के प्रधान विकास झौरड सहित आसपास के गांवो के अनेक लोग तथा युवा मौजूद रहे।