CIA-1 भिवानी के हत्थे चढ़ा वांटेड अपराधी ! 3 साल से चल रहा था फरार !

Wanted criminal arrested by CIA-1 Bhiwani! Was absconding for 3 years!

 

आरोपी पर जिला भिवानी में मारपीट, जान से मारने की धमकी, हत्या का प्रयास, उद्घघोषित आरोपी, धोखाधड़ी शस्त्र अधिनियम आदि संगीन धाराओं के तहत कुल 07 अभियोग दर्ज हैं।

HARDUM HARYANA NEWS

प्रैस नोट

जिला पुलिस भिवानी

दिनांक 12, अगस्त 2023

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने जान से मारने की नियत से हमला करने के मामले में करीब 03 साल से फरार चल रहे 5,000/- रुपए के ईनामी उद्घघोषित आरोपी को किया गिरफ्तार।

आरोपी पर जिला भिवानी में मारपीट, जान से मारने की धमकी, हत्या का प्रयास, उद्घघोषित आरोपी, धोखाधड़ी शस्त्र अधिनियम आदि संगीन धाराओं के तहत कुल 07 अभियोग दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला पुलिस भिवानी को जिला भिवानी के विभिन्न थानों में दर्ज अभियोग में फरार चल रहे उद्घघोषित इनामी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाएं जाने के लिए निर्देश दिए थे। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने 03 साल से फरार चल रहे ईनामी उद्घघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी के निर्देशानुसार दिनांक 11.08. 2023 को उनके नेतृत्व वाली टीम के इंचार्ज मुख्य सिपाही अमित कुमार ने जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में दर्ज अभियोग में करीब 03 साल से फरार चल रहे 5,000/- रुपए के ईनामी उद्घघोषित आरोपी को कैरू चौक तोशाम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ भगरा पुत्र राजेंद्र निवासी वार्ड नंबर- 16 तोशाम के रूप में हुई है।

आरोपी को अभियोग संख्या 565 दिनांक 21.09.2022 धारा 174 भारतीय दंड संहिता थाना तोशाम में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी मुकेश उर्फ भगरा पुत्र राजेंद्र निवासी वार्ड नंबर- 16 तोशाम पर जिला भिवानी में निम्नलिखित अभियोग दर्ज है :-

  1. अभियोग संख्या 336 दिनांक 19.10.2009 धारा 147, 148, 149, 323, 452, 506, 307 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना तोशाम में दर्ज है।

2. अभियोग संख्या 208 दिनांक 25.07.2012 धारा 148, 149, 323, 506 भारतीय दंड संहिता के तहत जिला भिवानी में दर्ज है।

3. अभियोग संख्या 128 दिनांक 24.05.2015 धारा 323, 341, 427, 506, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना बवानी खेड़ा में दर्ज है।

4. अभियोग संख्या 06 दिनांक 09.01.2017 धारा 174 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना तोशाम में दर्ज है।

5. अभियोग संख्या 08 दिनांक 05.01.2021 धारा 148, 149, 323, 325, 452, 506, 307 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना तोशाम में दर्ज है।

6. अभियोग संख्या 565 दिनांक 21.09.2022 धारा 174 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना तोशाम में दर्ज है।

7. अभियोग संख्या 126 दिनांक 04.05.2016 धारा 195 115,120 बी भारतीय दंड संहिता 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना तोशाम में दर्ज है।

आरोपी मुकेश जिला पुलिस भिवानी का पुलिस उद्घोषित आरोपी है।

जांच इकाई के द्वारा आरोपी मुकेश को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए हैं।

 पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।