राम चाट भंडार से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपी चढ़े CIA के हत्थे ! राजस्थान के गोगामेड़ी क्षेत्र से किये गिरफ्तार !
All three accused who demanded ransom of 10 crores from Ram Chaat Bhandar were arrested by CIA. Arrested from Gogamedi area of Rajasthan!

पुलिस की अपराध शाखा ने राजगुरू मार्केट स्थित राम चाट भंडार के संचालक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके वारदात को 24 घंटे से कम समय में सुलझा लिया है.
HARDUM HARYANA NEWS
हिसार, 18 मई
पुलिस की अपराध शाखा ने राजगुरू मार्केट स्थित राम चाट भंडार के संचालक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके वारदात को 24 घंटे से कम समय में सुलझा लिया है.
गिरफ्तार आरोपितों में हिसार के सेक्टर 9-11 निवासी नसीब,
कैमरी निवासी तरूण व
टोहाना निवासी जोगिंद्र उर्फ जस्सी शामिल हैं जिन्हें राजस्थान के गोगामेड़ी से गिरफ्तार किया है.