सीआईए स्टाफ डबवाली ने मेडिकल नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए सैलून संचालक को नशे में प्रयुक्त होने वाली 300 गोलियों व कैप्सूल के साथ किया काबू, मेडिकल संचालक को भी नोटिस

डबवाली पुलिस
डबवाली 03 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ का कार्य पूरे जोर शोर से किया जा रहा है ।
इसी अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने मेडिकल नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए एक आरोपी को नशे में प्रयुक्त होने वाली 300 गोलियों व कैप्सूल के साथ गांव टप्पी से काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
आरोपी की पहचान वकील पुत्र सीता राम निवासी मलिकपुरा के रूप में हुई है ।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि उनकी एक टीम गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों के लिए गांव टप्पी में मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति नाई की दुकान में मादक पदार्थ लिए हुए है ।
जो सूचना को सही मानकर उन्होने दुकान पर जाकर दबिश दी तो तलाशी के दौरान हेयर सैलून संचालक के पास से नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल मिले जो औषधि नियंत्रक अधिकारी को मौका पर बुलाकर गोलियों व कैप्सूलों की जांच की गई तो उक्त शख्स के पास 270 गोलियां टेम्पेन्टा डोल व 30 कैप्सूल सिग्नेचर के मिले ।
जो उक्त शख्स ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह गोलियां शर्मा मेडिकल हाल गांव टप्पी से लेकर आया है ।
जो औषधि नियंत्रक अधिकारी के द्वारा मेडिकल संचालक सन्दीप कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी टप्पी को नोटिस दिया गया ।
जो बरामदा गोलियों व कैप्सूल सहित आरोपी को औषधि नियंत्रक अधिकारी के हवाले किया गया ।