logo

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर राजन हत्याकांड में, हथियारों के इस तस्कर का नाम गुलाम मुस्तफा ,चढ़ा हरियाणा पुलिस के हत्थे

In the murder case of shooter Rajan of gangster Lawrence Bishnoi gang, the name of this arms smuggler was Ghulam Mustafa, caught by Haryana Police.
Ghulam Mustafa

 पिछले दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर राजन की सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और गांव गुलाबगढ़ के पास पश्चिमी यमुना नहर के किनारे बुरी तरह जली हुई अवस्था में उसकी डेड बॉडी बरामद हुई थी। उसी दिन से एक्शन मोड में आई यमुनानगर पुलिस की सभी क्राइम यूनिट अलग-अलग दिशाओं में जांच पड़ताल में जुट गई थी। बुधवार को यमुनानगर सीआईए वन टीम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके हत्थे गुलाम मुस्तफा नामक एक अवैध हथियारों का तस्कर लगा है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस की मानें तो मुस्तफा इन हथियारों का डीलर है और यमुनानगर जिले में इनकी सप्लाई करता था।


हमीदा के समीप ही हुई थी राजन की हत्या

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हमीदा चौक के पास मुस्तफा की एक्सयूवी को घात लगाकर काबू किया। पुलिस को गाड़ी की पिछली सीट पर एक लोडेड पिस्टल रखा मिला और गाड़ी की अगली सीट पर रखे बैग में एक दो नहीं बल्कि चार आधुनिक हथियार बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस को गाड़ी से कुल 20 कारतूस भी बरामद हुए।

यूपी से लेकर आते थे हथियारसीआईए वन इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि मुस्तफा का एक साथी फिलहाल फरार चल रहा है। यह दोनों यूपी से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार लेकर आते थे और जिले में खरीद फरोख्त करते थे। गुलाम मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसका दूसरा साथी वांटेड चल रहा है जिसके लिए पुलिस अलग-अलग जगह दबिश दे रही है। केवल सिंह ने बताया कि हथियार तस्कर को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इनके पूरे नेटवर्क को क्रैक किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">