logo

सिरसा: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भर रखे थे 12 गौवंश ! गौ तस्कर चढ़े गौरक्षा दल के धक्के ! और फिर

Sirsa: 12 cows were stuffed in the truck! Cow smugglers came under attack from the Gauraksha Dal! and then

whatsapp chat click here to check telegram
gautaskar in dabwali

सिरसा के डबवाली क्षेत्र से देर रात्रि गौवंश से भरे एक ट्रक को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में 12 गौवंश को रस्सियों से बेरहमी से बांध कर ठूंस ठूंस के भरा गया था।

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा

सिरसा के डबवाली क्षेत्र से देर रात्रि गौवंश से भरे एक ट्रक को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में 12 गौवंश को रस्सियों से बेरहमी से बांध कर ठूंस ठूंस के भरा गया था।

 

 

बता दें कि यह ट्रक डबवाली से बठिंडा की तरफ आ रहा था, बताया जा रहा है कि गौवंश को आंध्रप्रदेश लेकर जाया जा रहा था लेकिन तभी गौरक्षा दल की टीम को इस बात की सुचना मिल गयी।

जैसे ही सुचना मिली तो गौरक्षा दल की टीम के सदस्य डबवाली के एक चौक के पास पहुंचे और पुलिस की सहायता के साथ इस ट्रक को काबू में ले लिया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ महीनों पहले भी सिरसा क्षेत्र में पहले भी गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा गया था।