logo

किसानों का धरना रहेगा जारी : चौपटा में किसानों व कृषि विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता बिफल

Farmers' strike will continue: Talks between farmers and agriculture department officials failed in Chowpata
whatsapp chat click here to check telegram
farmer Protest

किसानों का धरना रहेगा जारी :  चौपटा में किसानों व कृषि विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता बिफल

बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर आने से किया मना

हरदम हरियाणा न्यूज, नाथूसरी चौपटा।  तहसील कार्यालय में शुक्रवार को किसानों ने मांगों को लेकर धरना जारी रखा। किसानों के बीच कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर रामप्रताप सिहाग व उपनिदेशक डा. बाबूलाल  कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को जल्द ही बीमा क्लेम दिलाने की बात कही। किसानों बीच जैसे ही कृषि विभाग के उपनिदेशक ने संबंधित बीमा कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर पहुंचने के लिए आग्रह किया। मगर बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने कृषि विभाग के अधिकारियों के अधीन न होते हुए आने से मना कर दिया।

 किसानों ने कहा बीमा कंपनी से बात करें भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर धरना लगाया हुआ है। इसी को लेकर सुबह दस बजे से ही किसान धरना स्थल पर पहुंचने लगे। इसी दौरान किसानों के बीच कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को बीमा कंपनी से दिलाने की बात कही। इस पर किसानों ने कहा कि संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया जाए। इसके लिए किसानों ने कहा कि बीमा कंपनी के कर्मचारियों से हमारे सामने बात करें।

कंपनी के कर्मचारियों ने आने से किया मना

कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल किसानों की बीच तीन घंटे तक बैठे रहे। उन्होंने जैसे ही बीमा कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाना चाहा। उन्होंने धरना स्थल पर आने से जहां मना कर दिया। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि हम आपके अधीन नहीं है। इससे किसानों का भी बीमा कंपनी के प्रति रोष बढ़ा गया।

हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व महासचिव अमन बैनीवाल ने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जबकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान किया जाए। हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए। जब तक मांग पूरी नहीं होगी। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर सरपंच सुभाष बैनीवाल, किसान नेता दिवान सहारण, नरेंद्र, जगदीश चाड़ीवाल, जगत पाल चाहरवाला, संदीप कासनियां, सुंदर शाहपुरिया, नेशी औलख, देव कुमार, रोहताश कुमार, सुरेंद्र कासनिया, रविंद्र कासनिया मौजूद रहे।

बीमा कंपनी हमारा सहयोग नहीं कर रही है। हमने इसी को लेकर उच्च अधिकारियों को बीमा कंपनी की शिकायत लिखी है। किसानों को बीमा दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

डा. बाबूलाल उपनिदेशक, कृषि विभाग