logo

Haryana agri News किन्नू में कटाई-छंटाई का यह सही समय है : डा. विनीता राजपूत

किन्नू खेती दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित
Haryana agri News किन्नू में कटाई-छंटाई का यह सही समय है : डा. विनीता राजपूत

सिरसा। जिला के गांव बकरियांवाली में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किन्नू खेती दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. विनीता राजपूत ने किन्नू खेत दिवस पर किन्नू के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बकरियां वाली स्थित स्वामी प्राकृतिक जैविक फॉर्म में आयोजित किन्नू खेती दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र से जिला विस्तार विशेषज्ञ बागवानी डा. विनीता राजपूत ने किसानों को किन्नू के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किन्नू में कटाई-छंटाई का यह सही समय है,

Haryana agri News किन्नू में कटाई-छंटाई का यह सही समय है : डा. विनीता राजपूत

इसके बाद पौधे में खाद की निर्धारित मात्रा दी जानी चाहिए। डा. सुनील ने सरसों में आने वाली बीमारियों के पहचान व बचाव के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए और साथ ही कपास की खेती के विषय में जानकारी दी। डा. देवेंद्र ने मिट्टी के स्वास्थ्य व उसकी समय अनुसार जांच कराने के ऊपर पर जोर दिया। साथ ही किसानों से आग्रह किया कि गुलाबी सुंडी से बचने के लिए कपास के अवशेषों का सही प्रबंधन आवश्यक है। इस अवसर पर डा. देवेंद्र सिंह जाखड़, कॉर्डिनेटर कृषि विज्ञान केंद्र, डा. सुनील बैनीवाल, जिला विस्तार विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान), जिला विस्तार विशेषज्ञ (बागवानी) केतन शर्मा (यंग प्रोफेशनल), सरपंच प्रतिनिधि विनोद कासनिया, दारा सिंह, राजाराम, रोहताश, कृष्ण कुमार, भंवरलाल, ओम प्रकाश, सुभाष, दिनेश कुमार, सतवीर, कालूराम, आदराम, वेद प्रकाश,, रामचंद्र, सरबजीत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now