logo

अब सिरसा के किसानों को दिया जाएगा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण,सिरसा में युवा और किसान चलाएंगे ड्रोन

whatsapp chat click here to check telegram
सिरसा ड्रोन

सिरसा:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में 58 युवा व किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रक्रिया किसानों को पूर्णतया निश्शुल्क प्रदान की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान रहने व खाने का खर्च भी विभाग वहन करेगा। कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के किसान ड्रोन पायलट 13 जून तक विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण दो चरणों में आठ दिन में पूरा कराया जाएगा।

आवेदक कम से कम 10वीं पास व वैद्य पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर ४ का सदस्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार भी विभाग वहन करेगा। प्रशिक्षण के लिए पासपोर्ट होना चाहिए।