logo

CM खट्टर हर गरीब परिवार में देंगे पक्की नौकरी, सीएम मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान।

CM Khattar will give a sure job to every poor family, CM Manohar Lal made a big announcement.
सीएम मनोहर लाल breaking news

Hardum Haryana: हरियाणा सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है।सीएम ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोलने का काम किया है. HKRN पर पंजीकृत युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर संवाद में सीएम मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है। 

 

 

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से कॉरपोरेट सेक्टर में युवाओं को नौकरी देने का अनुरोध किया गया है. सरकार केवल युवाओं को HKRN के जरिए कॉरपोरेट सेक्टर से जोड़ेगी. भर्ती प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से कॉर्पोरेट सेक्टर स्वतंत्र होंगे.
सरकार के इस फैसले की वजह से कंपनियों के रिक्रूटमेंट Cost में भी कमी आएगी.
साथ ही कंपनी के मांग के हिसाब से ही स्किल्ड लेबर सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी.(CM Khattar's announcement) हरियाणा सरकार की तरफ से HKRN पोर्टल की शुरूआत 2021 में की गई थी, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार में कमी लाना तथा भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है.
अनुरोध सरकार केवल युवाओं को एतकेआरएन के जरिए कॉरपोरेट सेक्टर से जोड़ेगी, (CM Khattar's announcement)भर्ती प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे कॉरपोरेट सेक्टरविभिन्न कंपनियों टीम रिक्रूटमेंट कोस्ट में भी होगी बचत,कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर मुहैया कराएगी सरकार
डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण किया
युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण किया,सरकार के मुख्य सचिव इस अथॉरिटी के चेयरमैन पदमा योजना के तहत 14000 के करीब एमएसएमई को दिया जाएगा प्रोत्साहन,(CM Khattar's announcement)करीब 3.50 लाख युवाओं को पदमा योजना के तहत मिलेंगे रोजगार
Click to join whatsapp chat click here to check telegram