logo

Ellenabad SDM Office Froud - ऐलनाबाद SDM ऑफिस मे हुए घपले के आरोपियों को भेजा जेल ! एक खारिया का तो दुसरे की जाने डिटेल...

Ellenabad SDM Office Fraud - The accused of scam in Ellenabad SDM office were sent to jail ! Details of one Kharia and the other are known

Ellenabad SDM Office Froud

ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में वाहन पंजीकरण और और अन्य प्रक्रियाओं के तहत ली जाने वाली फीस में हुए गबन मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया है।  पुछताछ के दौरान यह साफ हो गया है कि तीनों क्लर्क और चौथे उनके प्राइवेट साथी ने मिलकर ही बेंक की फर्जी मोहर बनाई और यह गबन किया।

HARDUM HARYAN NEWS

Ellenabad SDM Office Fraud

ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में वाहन पंजीकरण और और अन्य प्रक्रियाओं के तहत ली जाने वाली फीस में हुए गबन मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया है।  पुछताछ के दौरान यह साफ हो गया है कि तीनों क्लर्क और चौथे उनके प्राइवेट साथी ने मिलकर ही बेंक की फर्जी मोहर बनाई और यह गबन किया।

जानकारी के अनुसार गबन की गई राशि का अधिकतर का लाभ कुलदीप मोठसरा और उसके प्राइवेट सुभाष खारिया निवासी ने लिया है। पुलिस जांच में आरोपी सुभाष ने यह बयान दिए कि वे बैंक में पूरी राशि जमा नहीं करवाते थे।फर्जी मोहर बना कर रसीद कार्यालय में देते थे।

गबन की राशि से सुभाष ने फाइनेंस दिखा कर एक गाड़ी भी खरीदी। कोठी बनाने में 20 लाख रुपये खर्च किये।इसके साथ शादी में भी लाखों रुपये खर्च किये।

जानकारी के अनुसार यह सिलसिला यूँही खत्म नहीं हुआ।आरोपी ने अपने बैंक खातों में यह राशि जमा करने के पश्चात अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के खातों में उधारी तौर पर 60 लाख रु से अधिक की राशि डाल दी।

जानकारी के अनुसार पुलिस उन सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को नोटिस भेजेगी और जांच में शामिल करेगी।अब तक पुलिस ने 50 के करीबन ऐसे दोस्तों और रिश्तेदारों के सुराग लगा लिया है जिनके खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई थी। उन सभी पैसों की रिकवरी की जाएगी।

वंही इस मामले में उसके दोस्त क्लर्क कुलदीप मोठसरा ने यह स्वीकार किया है कि उसने भी इन पैसों का भरपूर आनंद लिया है और करीब 35 लाख की प्रॉपर्टी अर्जित की है। प्रोपर्टी में जमीन की खरीद भी शामिल है।वंही जितेंद्र नामक क्लर्क ने 25 लाख रु का गबन किया है और लाखों का भात भरा है। साथ ही साथ लाखों रुपये अपने भाई की पढ़ाई पर खर्च किये हैं।

वंही अगर बात करें चौथे आरोपी की तो उसने करीबन साढ़े तीन लाख रु के आसपास की राशि स्वीकार की है।

कैसे सामने आया यह घोटाला

ऐलनाबाद SDM ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि औचक निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि कार्यालय में चालक लाइसेंस से प्राप्त राशि और वाहन पंजीकरण की राशि को सम्बन्धित सीट पर कार्यरत कर्मचारियों ने खजाने में जमा नहीं करवाई और न ही ट्रेजरी में वेरिफाई किया।

तत्पश्चात 1 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2023 तक के रिकॉर्ड की जांच की गई जिसमें यह पता चला कि 2 करोड़ 32 लाख 21 हजार 889 रुपये सरकारी खजाने में कम जमा करवाये गए हैं। फिर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुलदीप मोठसरा, जितेंद्र क्लर्क, विक्रमदीप के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram