logo

कचरा प्लांट बना अभिशाप,बकरियांवाली गांव के 25 लोग मर चुके हैं कैंसर से, डेढ़ सौ से ज्यादा है ग्रसित

Garbage plant became a curse, 25 people of Bakrianwali village have died of cancer, more than 150 are affected
बकरियांवाली

सिरसा जिला के गांव बकरियांवाली में 2006 के अंदर कूड़ा प्लांट लगाया गया।  जिस समय प्लांट लगाया गया उस समय किसानों से बड़े-बड़े झूठे लुभावने वादे भी किए गए थे।  किसानों को यह कहकर जमीन खरीदी गई कि यहां पर एयर स्टेशन बनेगा।  यहां पर कचरे से खाद बनाई जाएगी । जिससे किसानों को फायदा मिलेगा।  लेकिन वही प्लांट आज बकरियांवाली के लोगों के लिए अभिशाप बन चुका है।  वहां के किसान और ग्रामवासी इतने ज्यादा परेशान हो चुके हैं कि कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के चपेट में आने लगे हैं।  ऐसे में बकरियां वाली, गुड़िया खेड़ा ,मोडिया खेड़ा, गांव के किसान इकट्ठा होकर सिरसा उपायुक्त को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।  कि इस प्लांट को जल्द से जल्द बंद करवाया जाए ताकि वहां कैंसर जैसी भयंकर बीमारी है उन से छुटकारा मिल सके। 

 किसानों की जमीनों को बचाया जा सके, आपको बता दें कि सिरसा जिला के पास बकरीयांवाली के खेतों में यह कचरा प्लांट लगा हुआ है।  जिसमें अप्रैल महीने में किसानों ने विरोध किया था कि इस कचरा प्लांट के अंदर जानबूझकर आग लगा दी जाती है और बुराई भी नहीं जाती।  वह जहरीली गैस निकलकर गांव में जाती है और बच्चों बुजुर्गों को बीमार करती है।  जिसकी वजह से वह लोग काफी परेशान है।  बकरीयांवाली के किसान ने जानकारी देते हुए कहा कि उसका खेत बिल्कुल नजदीक है और कचरे के ढेर हैं। जिनकी  80 से 90 फीट की ऊंचाई उनकी हो चुकी है।  जिनसे पॉलिथीन उसके खेतों में आता है और उसकी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हुई है । 

क्योंकि जब उसने गेहूं निकाली तो उस गेहूं के अंदर जो भूसा निकलता है उस भूसे में पॉलिथीन के अंश होने की वजह से वह किसी काम का नहीं रहा।  वह लाचार हो चुका है उसे तुड़ी की आवश्यकता है अपने पशुओं के लिए।  लेकिन ऐसे में प्रशासन की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा।  आज उन्होंने दुखी होकर सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है।  जिसमें अपनी समस्या का निवारण हो यह लोग चाहते हैं।  किसान यूनियन के नेता लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल महीने में जब किसानों ने वहां पर प्लांट को ताला लगाया था तो सिरसा नगर परिषद के कुछ अधिकारी वहां पहुंचे थे और झूठे आश्वासन देकर उन लोगों ने ताला खुलवा दिया।  आग बुझाने की बात आई तो कहते हैं 2 दिन के अंदर आग को बुझा दिया जाएगा।   आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।  लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ आज वही आग लगाकर जल रही है आग नहीं बुझी।  और जहरीली गैस जो है वहां से निकली है जिसकी वजह से बकरियांवाली के जो किसान है वह बुरी तरह से परेशान। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram