logo

फतेहाबाद जिला की अंजू वर्मा झुग्गी झोपड़ी वालों बच्चों के लिए जला रही है, शिक्षा की ज्योती

Anju Verma of Fatehabad district is burning the flame of education for the children of slum dwellers
अंजू वर्मा

अंजू वर्मा फतेहाबाद जिले की वह बेटी है जो मात्र 13 साल की उम्र में उसने गरीब बच्चों के लिए कार्य करना शुरू कर दिया।  जब तक उसको अपने आप को पूरी सुध  नहीं थी कि वह कार्य सही कर रही है या गलत।  इस बेटी ने TEDX  नाम का एक प्लेटफार्म है जिसके ऊपर यह समाज सेवा में पहले नंबर पर रही थी।  इसका मुख्य उद्देश्य यह की झुग्गी झोपड़ियों में जो बच्चे रहते हैं उनकी शिक्षा को लेकर यह भरपूर प्रयास कर रही है।  पिछले 6 से 7 सालों में इसने कई ऐसी कुप्रथा से पर्दा उठाया है।  जिससे लोगों ने आज तक बोलने की हिम्मत नहीं की लेकिन इस बेटी की  बहादुरी है।  वह देखते ही बनती है।  राजेंद्र वर्मा जो एक पैसे से ड्राइवर है उनकी यह बेटी अंजू वर्मा गांव दौलतपुर  से बिलॉन्ग करती है। 

यह खुद तो पढती है साथ में जो गरीब ऐसा ही बच्चे हैं उनके लिए यह संघर्ष कर रही है।  उसने और उसकी टीम ने बहुत अच्छा पिछले 6 से 7 सालों में कार्य किया है।  इसने एक बुलंद उड़ान के नाम से संस्था बना रखी है । जो हाल ही में संचालित  है और ऐसा है बच्चों की मदद करती है पढ़ने में जो गरीब परिवार से है । इसके साथ में घूंघट प्रथा को लेकर इसने को विरोध किया है, दहेज प्रथा को लेकर विरोध किया है, नाबालिग बेटियों की  शादी कर देते हैं उनके ऊपर भी उसने काम किया है।  उड़ान संस्था पिछले दो दिन पहले प्रोग्राम था जिसके अंदर अंजू वर्मा की मौजूदगी में गांव हुकमा  वाली फतेहाबाद स्कूल  को गोद लिया है।  वहां के जो गरीब बच्चे हैं उनको उनकी यह संस्था सरकारी स्कूल के अंदर पढाएगी। 

 सामाजिक बुराइयों को लेकर अच्छा कार्य कर रही है

अंजू वर्मा आपको बता दें कि अंजू वर्मा पिछले कई सालों से सामाजिक बुराइयों लेकर बहुत अच्छा काम कर रही है।  सबसे पहला गरीब  बच्चों को लेकर अभियान शुरू किया है।  यह अभियान पूरा हुआ तो महिलाओं की दबी हुई आवाज उठाई है।  पिछले दिनों छात्रों की आत्मरक्षा और गुर सिखाने का नया काम शुरू किया है।  इस अभियान के आगे बढ़ाते हुए उड़ान की संस्था की तरफ से गोद लिए गांव हुक्म वाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें समाजसेवी काला सिह  वे ठंडे मीठे पानी की व्यवस्था भी की गई।  वहां पर मौजूद थे अगर अंजू की बात करें अंजू वर्मा ने अलग-अलग राज्यों में जाकर अलग अलग मंच से लोगों को जगाने का कार्य किया है । समाज के अंदर जो बुराइयां हैं उनको रोकथाम के लिए यह बेहतर प्रयास कर रही है। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram