logo

संस्कार वैली पब्लिक स्कूल बकरियांवाली की छात्रा अर्पिता भांभू ने छठी कक्षा में किया टॉप

संस्कार वैली पब्लिक स्कूल बकरियांवाली की छात्रा अर्पिता भांभू ने छठी कक्षा में किया टॉप 
भांभू ने छठी कक्षा में किया टॉप 

संस्कार वैली पब्लिक स्कूल बकरियांवाली की छात्रा अर्पिता भांभू ने छठी कक्षा में किया टॉप 


सिरसा जिला के गांव बकरियांवाली स्थित संस्कार वैली पब्लिक स्कूल बकरियांवाली में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों को काफी इंतजार था। स्कूल में जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। छात्रों में खुशी दौड़ी चली आई। स्कूल में छठी कक्षा के अंदर गांव निर्बाण निवासी किसान अजयपाल भांभू की बेटी अर्पिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। अर्पिता ने 700 अंक में से 676 अंक हासिल किए। किसान अजय पाल भांभू ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है बेटी ने प्रथम स्थान हासिल कर परीक्षा पास की है। 


होनहार छात्रा है अर्पिता 
संस्कार वैली पब्लिक स्कूल बकरियांवाली की प्रधानाचार्या वेदवंती बाला ने छात्रा को बधाई देते हुए बताया कि अर्पिता ने छठी कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। अर्पिता ने पांचवीं कक्षा में भी प्रथम स्थान हासिल किया था। अर्पिता ने प्रथम आने का श्रेय प्रधानाचार्या वेदवंती बाना व स्कूल के अध्यापक प्रदीप गोदारा को दिया। अर्पिता भांभू ने कहा कि मेरा सपना आईएएस बनने का है। जिसके लिए आगे भी कड़ी मेहनत करके पूरा करूंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">