logo

HBSE 10TH Result Out: 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट हुई जारी ! देखिये किस जिले में किस बच्चे ने मारी बाजी ?

HBSE 10TH Result Out: 10th toppers list released! See which child won in which district?

10TH TOPPERS LIST
परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव एवं बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 61.41 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके हैं।

HARDUM HARYANA NEWS

HBSE Haryana Board 10th Result 2023:

हरियाणा बोर्ड की दसवीं परीक्षा के परिणाम पर प्रदेशभर के विद्यार्थियों इंतजार पूरा हुआ। बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट 65.43 फीसद रहा है।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव एवं बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 61.41 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 8.40 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत्ता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में छात्र हिमेश, न्यू सन राईज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, भुना, फतेहाबाद व वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकन्दरपुर माजरा, सोनीपत तथा सोनू, एनजेएम हाई स्कूल, बुसान, भिवानी ने 498 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार

इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।

तृतीय स्थान छात्रा शिवानी शर्मा, राजकीय कन्या हाई स्कूल, कावी, पानीपत,

स्वीटी कुमारी, न्यू हैवन मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, तिरखा कालोनी, फरीदाबाद,

याशी, आदर्श सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बसाना, रोहतक, मोन्टी, बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, तमन्ना, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस, पानीपत, दिपांशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जीन्द, रिया, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व ज्योति रानी, आनंद पब्लिक स्कूल, निगदू करनाल ने 496 अंक अर्जित करके पाया है।

डॉ. यादव ने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज सायं से बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,87,401 उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 37,342 परीक्षार्थियों के कम्पार्टमेंट आयी है तथा 61,682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहें। इस परीक्षा में 1,49,439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा 1,36,986 प्रविष्ठ छात्राओं में से 95,629 पास हुई।

भिवानी हरियाणा बोर्ड स्कूल एजुकेशन दसवीं के नतीजे घोषित

65.45% रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम

दसवीं के नतीजों में बेटियों ने मारी बाजी

निजी स्कूलों ने सरकारी स्कूलों को पिछड़ा

निजी स्कूलों का परिणाम 75.65% रहा

सरकारी स्कूलों का परिणाम 57.73% रहा

69. 81% छात्राएं हुई पास

67. 41% लड़के पास हुए

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी रहे हावी

67.35% रहा ग्रामीण क्षेत्रों का रिजल्ट

61.28 प्रतिशत रहा शहरी क्षेत्र का रिजल्ट

रेवाड़ी जिला रहा अव्वल नूंह रहा फिसड्डी

498 अंकों के साथ 3 स्टूडेंट्स ने किया टॉप

भूना के हिमेश ने 498 अंकों के साथ किया टॉप

सिकंदरपुर माजरा सोनीपत की वर्षा ने किया टॉप

भिवानी की सोनू ने प्रथम स्थान हासिल किया

498 अंकों के साथ 3 स्टूडेंट रहे दूसरे नंबर पर

बनवाली फतेहाबाद की सिमरन दूसरे नंबर पर

पलवल के दीपेश शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया

नारनौंद हिसार की मनाही ने प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर

तीसरे स्थान पर रहे 8 स्टूडेंट्स

Click to join whatsapp chat click here to check telegram