logo

HBSE Haryana Board 10th Result 2023: 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी ! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

HBSE Haryana Board 10th Result 2023: 10th result released! Check with this direct link

10TH RESULT

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज, 16मई 2023को 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के का लिंक आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एक्टिव किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने 10वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

HARDUM HARYANA NEWS

HBSE Haryana Board 10th Result 2023:

हरियाणा बोर्ड की दसवीं परीक्षा के परिणाम पर प्रदेशभर के विद्यार्थियों इंतजार पूरा हुआ। बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

 इस बार रिजल्ट 65.43 फीसद रहा है। यदि कोई छात्र एक या एक से अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है, तो उसे पूरक परीक्षा के माध्यम से परीक्षा में दोबारा बैठने का अवसर दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं, वह परिणाम घोषित होने की तारीख से 20 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

बता दें कि कल, 15 मई 2023 को हरियाणा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. इंटर में कुल 81.65 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. साथ ही बोर्ड ने साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की थी. परिणाम दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर जारी किया गया था. 12वीं तीनों स्ट्रीम में नैंसी ने टाप किया था. उसे 500 में 498 नंबर मिले थे. इस बार हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 2 लाख 96 हजार के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. Haryana Board 10th का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक किया गया था.

•             bsehexam.org

•             bseh.org.in

•             examresults.net

•             indiaresults.com

1.            स्टूडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in

2.            होम पेज पर Haryana Board 10th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

3.            अब 10th Board Exam 2023 का रोल नंबर सबमिट करें.

4.            रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं नतीजे चेक

बिना इंटरनेट के भी छात्र अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए 10वीं के छात्र को अपने मोबाइल फोन में रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा. उसके बाद एसएमएस के रूप में परिणाम आपके मोबाइल में आएगा.

वहीं कल घोषित 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा शानदार प्रदर्शन किया. इंटरमीडिएट में कुल 87.11% लड़कियां पास हुई, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 76.43% दर्ज किया गया. टॉपर्स लिस्ट में टॉप 3 में 5 लड़कियों ने जगह बनाई है.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram