logo

हरियाणा में ITI पास उम्मीदवारों की हुई मौज, अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा अवसर, करें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन

ITI pass candidates had fun in Haryana, got a golden opportunity to do apprenticeship
iti

हरियाणा में  ITI पास उम्मीदवारों की हुई मौज, अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा अवसर, करें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन

हरदम हरियाणा: आई0टी0 आई0 पास उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा अवसर हरियाणा सरकार के अधीन सभी विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन एवं निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस लगने के लिए आई० टी० आई० पास इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल www.apprenticeshipin- dia.gov.in पर अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कार्यालयों में अप्रेंटिस लगने हेतू पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2023 की द्वितीय अनुसूची के द्वितीय चरण के लिए दिनांक 12.06.2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 


द्वितीय चरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा जिसका विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट www. itiharyana.gov.in पर उपलब्ध है। आई. टी. आई पास उम्मीदवार हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो या दसवीं कक्षा हरियाणा राज्य से पास की हो। 


प्रत्येक प्रतिष्ठान में अप्रेंटिसशिप हेतू उपलब्ध सीटों के प्रति 20 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को एवं 27 प्रतिशत सीटों के प्रति पिछड़ी श्रेणी के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वयं की Email ID. अपना मोबाईल नं0 व अपना आधार नंबर सही दर्ज करें। पोर्टल द्वारा सभी सूचनाएं उम्मीदवार की ई0 मेला / मोबाईल नं० पर ही भेजी जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए निकटतम राजकीय आई० टी० आई० संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram