logo

अब हरियाणा प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा अपग्रेड, इन 113 हाई स्कूलों को मिली मंजूरी

Now high schools in Haryana state will be upgraded to senior secondary schools, these 113 high schools got approval

अब हरियाणा प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा अपग्रेड, इन 113 हाई स्कूलों को मिली मंजूरी 
senior secondary schools

अब हरियाणा प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा अपग्रेड, इन 113 हाई स्कूलों को मिली मंजूरी 

हरदम हरियाणा न्यूज: चंडीगढ़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2023-24 के बजट अभिभाषण में प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने की प्रमुख घोषणा को पूरा करते हुए आज प्रदेशभर में 113 हाई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी प्रदान की है। हरियाणा सरकार द्वारा नियमों में छूट/राहत देते हुए पहले चरण में इन स्कूलों को अपग्रेड करने के उपरांत चरणबद़्ध तरीके से अन्य स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में जिन स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 80 या इससे अधिक है, 1 एकड़ या इससे अधिक भूमि उपलब्ध है तथा सबसे निकटतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर है, ऐसे सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

20 जिलों के 64 खण्डों में स्कूल होंगे अपग्रेड, सिरसा जिले में 13, करनाल जिले में 11 और जींद व हिसार जिले में 10-10 स्कूल शामिल

प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। 20 जिलों के 64 खण्डों में कुल 113 हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। जिला सिरसा के डबवाली खण्ड में 4 स्कूल, सिरसा खण्ड में 4, नाथूसरी चौपटा में 1 स्कूल, रानियां तथा ओढ़ा खण्ड में 2-2 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।
इसी प्रकार, जिला करनाल में इंद्री खण्ड में 2 स्कूल, घरौंडा में 3, नीलोखेड़ी में 2, करनाल में 2, असंध व निसिंग में 1-1 स्कूल तथा जिला हिसार में हिसार-।। खण्ड में 3 स्कूल, उकलाना में 2 स्कूल, बरवाला, अग्रोहा, हांसी, हिसार-1 और आदमपुर खण्डों में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, जिला जींद में पिल्लूखेड़ा खण्ड में 2 स्कूल, नरवाना में 4 स्कूल और सफीदों, जुलाना, जींद व अलेवा खण्डों में 1-1 स्कूल को अपग्रेड किया जाना शामिल है।

पलवल, गुरुग्राम और फतेहाबाद जिलों में 8-8 स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड

प्रवक्ता ने बताया कि जिला पलवल में हथीन व हसनपुर खण्डों में 2-2 स्कूल और पलवल खण्ड में 4 स्कूलों तथा जिला गुरुग्राम में सोहना खण्ड में 2 और गुड़गांव खण्ड में 6 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसी प्रकार, जिला फतेहाबाद में भूना, रतिया व फतेहाबाद खण्डों में 2-2 स्कूलों और जाखल व भट्टू कलां में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाना शामिल है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram