logo

हरियाणा में बिजली चोरों पर लगेगा भारी हर्जाना ! अब भरना पड़ेगा 2.5 लाख रुपए का मोटा जुर्माना !

Electricity thieves will be fined heavily in Haryana! Now have to pay a hefty fine of Rs 2.5 lakh!

bijli chori

हरियाणा में लम्बे समय बिजली चोरी होती आ रही है। समय-समय पर सरकार और प्रशासन ने अनेकों हथकंडे अपनाये लेकिन बिजली चोरों को कोई फर्क नहीं पड़ा। अब सरकार ने सख्ती बरतने के जुर्माने की राशि में इजाफा कर दिया है।

HARDUM HARYAN NEWS

हरियाणा में लम्बे समय बिजली चोरी होती आ रही है। समय-समय पर सरकार और प्रशासन ने अनेकों हथकंडे अपनाये लेकिन बिजली चोरों को कोई फर्क नहीं पड़ा। अब सरकार ने सख्ती बरतने के जुर्माने की राशि में इजाफा कर दिया है।

अब हरियाणा में बिजली चोरी पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (NHEDC) ने बड़ा फैसला किया है। निगम ने अब खेत में बिजली चोरी करने पर लगने वाले जुर्माने को 2.5 लाख तक कर दिया है। इससे पहले 25 सौ रुपए से 4 हजार रुपए तक अनुमानित राशि के हिसाब से जुर्माना वसूला जाता था।

बिजली चोरी करने पर जुर्माना राशि की इन नई दरों को लेकर प्रदेश के सभी चीफ इंजीनियर,अधिशासी अभियंता, एसडीओ, JE, सहित अन्य अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अब प्रति यूनिट लगेगा जुर्माना :

निगम के इस फैसले से पहले खेत में ट्यूबल कनेक्शन से बिजली चोरी पकड़ने पर प्रति ब्रेक हॉर्स पावर (बीएचपी) 200 रुपया प्रति वर्ष के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता था, लेकिन अब नए सर्कुलर के अनुसार बीएचपी की बजाय सीधे प्रति यूनिट के हिसाब से जुर्माने की राशि तय की जाएगी, जिसमें 6.62 रुपए प्रति यूनिट जुर्माना राशि तय की जाएगी।

ऐसे समझिए जुर्माने की प्रक्रिया :

यदि 10 बीएचपी की हॉर्स पावर है तो सालाना 7.46 किलोवाट लोड तय होता है। इससे यूनिट निकाली जाती है। खेतों की बिजली 8 घंटे चलती है। इस तरह से गेहूं और धान के समय में पकड़ी गई बिजली चोरी के हिसाब से ट्यूबवेल चलने का समय का अनुमान लगाकर यूनिट की जाएगी। इस तरह से प्रति यूनिट जुर्माना लगाया जाएगा।

हरियाणा में 5 साल में 700 करोड़ की बिजली चोरी :

हरियाणा में बिजली चोरी के आंकड़ों को देखें तो पिछले पांच सालों में यह आंकड़ा 700 करोड़ का है। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। हालांकि बिजली विभाग की ओर से अभी तक चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूली जा चुकी है।

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार वसूली की प्रक्रिया जारी रखे हुए हैं। जल्द ही पूरी राशि की वसूली कर ली जाएगी।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram