रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने पर तय प्रतिशत में मिलेगी सब्सिडी, 1 से 10 किलोवाट तक राशि हुई जारी

रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने पर तय प्रतिशत में मिलेगी सब्सिडी, 1 से 10 किलोवाट तक राशि हुई जारी
हरदम हरियाणा न्यूज : रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने के लिए घर की बिजली के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। इस बढ़ती हुई मांग को लेकर सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 1 से लेकर 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत और 3 से लेकर 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
रूफटॉप सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी बात यह कि एक बार घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर लगभग 25 सालों तक निरंतर बिजली का लाभ मिलता रहेगा। रूफटॉप सोलर सिस्टम पर सिस्टम पर लगाए गए पैसे लगभग 5 सालों में पूरा हो जाएगा, 20 साल बिना किसी परेशानी के बिजली मुफ़्त में मिलती रहेगी।
विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों से अपील कहा की वें अपने घर की छत, हाउसिंग सोसायटी की छत, खुली जगह पर सोलर पैनल लगवाएं और बिजली पर होने वाले खर्च को से छुटकारा पाए। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि सोलर पैनल लगाने से रूफटॉप पैनल से किसी प्रकार के पर्यावरण पर असर नहीं पड़ेगा इससे एक ओर जहॉं कार्बन फुटप्रिंट कम होगा।
प्लांट लगाने के लिए 100 फीट जगह की होगी आवश्यकता
अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें की एक किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल के लिए लगभग 100 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होती है। केंद्र सरकार द्वारा आमजन/उपभोक्ताओं को 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत सबसिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी एवं गु्रप हाउसिंग सोसायटी को कामन सुविधा वाले संयोजन पर 500 किलोवाट तक (10 किवा प्रति घर) 20 प्रतिशत की सबसिडी दी जा रही है।
सोलर प्लांट लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी
क्षमता सबसिडी (रुपये में)
1 किलोवाट- 14588 रुपये
2 किलोवाट- 29176 रुपये
3 किलोवाट- 43764 रुपये
4 किलोवाट- 51058 रुपये
5 किलोवाट- 583526 रुपये
6 किलोवाट- 65646 रुपये
7 किलोवाट- 72940 रुपये
8 किलोवाट- 80234 रुपये
9 किलोवाट- 87528 रुपये
10 से अधिक- 94822 रुपये