logo

Bra hygiene: कभी न करें ऐसी गलती, ब्रा को लगातार 2 दिन पहनने से हो सकते है ये हैरान कर देने वाले साइड इफेक्ट्स! जाने

news
 

Bra hygiene: महिलाओं के लिए पूरे-पूरे दिन टाइट ब्रा पहनकर रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। ब्रा पहनना महिलाओं की जरूरत है, कंफर्टे नहीं। ब्रा की शुरुआत ग्रीस में हुई थी।

सालों पहले ग्रीस में महिलाओं ने सबसे पहले ब्रा पहनना शुरू किया था, शुरुआत मे पहले ब्रा ऊनी या लिनेन के बैंड से बनाई जाती थी। इन्हें महिलाओं के स्तनों के चारों ओर लपेटा जाता था। ब्रा पहनने के अपने फायदे और साइड इफेक्ट भी होते हैं, जो एक ही ब्रा को दो-तीन दिन तक लगातार पहनकर रखते हैं।

डॉक्‍टर ने बताई ये चीज
 


दो-तीन दिन तक न पहने

लड़कियां आलस के चक्कर में एक ही ब्रा को कई दिनों तक लगाता पहनकर रखती हैं। एक ही ब्रा दो-तीन दिन तक पहनकर रखने पर आपके शरीर का नुकसान होता है। खासकर गर्मियों के मौसम में समस्या और बढ़ जाती है। टाइट ब्रा पहने से पसीना इकट्ठा होता है। उसी ब्रा को लगातार पहने रहने से शरीर में फंगल इन्फेक्शन, रैशेज जैसी समस्या हो सकती है।

धोने और सुखाने का तरीका

हर बार ब्रा उतारने के बाद उसे साफ करना जरूरी है। ब्रा को हाथों से साफ करना चाहिए। पानी और साबुन की मदद से उसकी क्लीनिंग करनी चाहिए। इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि ब्रा में सर्फ या साबुन लगा न रहे। खुले और हवा वाली जगहों पर उसे ठीक से सूखाना चाहिए।  सही से नहीं सुखाने पर ब्रा नुकसान पहुंचा सकती है।

लंबे वक्त तक पहनने के नुकसान

लंबे वक्त तक ब्रा पहनना आपके पीठ दर्द और कंधे के दर्द का कारण भी हो सकता है। इसके अलावा दिनभर ब्रा पहने रहने से त्वचा पर निशान पड़ जाते हैं। दिनभर ब्रा पहने रहने 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram