logo

Chanakya Niti: चाणक्य ने परीक्षा की तैयारी के लिए बताई हैं ये खास टिप्स, अगर जान ली तो कभी नहीं मिलेगी असफलता

whatsapp chat click here to check telegram
Chanakya Niti

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार विद्यार्थी जीवन में ही लोग अपने भविष्य की नींव रखते हैं। यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। चाणक्य नीति में छात्रों के लिए कुछ खास गुण बताएं हैं जो परीक्षा में उनके लिए मददगार साबित हुए हैं.तो आइए जानते हैं चाणक्य के अनुसार परिक्षा के लिए विद्यार्थी को कैसे तैयारी करनी चाहिए...

टाइम टेबल बनाएं


चाणक्य कहते हैं मनुष्य जीवन में समय प्रबंधन बहुत जरुरी है. एग्जाम से पहले पढ़ाई के लिए टाइम टेबल को जरूर ध्यान दें. निरंतर पढ़ाई की बजाय थोड़ी देर का ब्रेक लें. एक विषय को याद करने के लिए समय सीमा तय करें,इससे सबजेक्ट पूरा करने में आसानी होगी.


पढाई के समय अनुशासन है जरुरी


चाणक्य कहते हैं अनुशासन ही छात्र की सफलता की पहली सीढ़ी है. अगर आप समय से पढ़ाई, भोजन, सोना-जागना इन चीजों का पालन करेंगे तो किसी भी विषय को याद करने में आसानी होगी.

चाणक्य कहते हैं कि परीक्षा से पूर्व जितना हो सके सुबह के समय अध्यन करें, क्योंकि सवेरे दिमाग तरोताजा रहता है और स्मरण शक्ति तेज होती है.


सेहत का रखें ख्याल


चाणक्य कहते हैं पौष्टिक आहार ही विद्यार्थी को सेहतमंद रखता है. खासकर जब परीक्षा का समय हो छात्र संतुलित भोजन ही ग्रहण करें. इससे नींद की समस्या नहीं होगी और स्वास्थ भी बेहतर रहेगा.

आलस्य को त्याग दें


चाणक्य कहते हैं कि छात्रों के लिए पढ़ाई में मेहनत ही उनका भविष्य संवार सकती है. अगर छात्र के जीवन में आलस्य आ जाए तो समझ लेकिन ऐसे विद्यार्थी का भविष्य अन्धकार में है. क्योंकि आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है.इसके साथ ही आलस्य में आकर किसी चीज को कल पर न टालें, क्योंकि एग्जाम से पूर्व हर दिन, हर पल आपके लिए कीमती है.