Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, देवा श्री गणेशा देवा गाने पर बना दिया माहौल, देखें वीडियो
Delhi Metro Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।
वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की है।
अब सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएगा। इस क्लिप को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। इसे ट्विटर यूजर के lydiaapynz✡♏☮⚕☦✝ नाम से बनाये गए अकाउंट से शेयर किया गया है।
Not everything you heard is true 😊
— lydiaapynz✡♏☮⚕☦✝ (@ludiaapynz) September 21, 2023
this is from #delhimetro 😍👇#ChennaiRain #CauveryIssue #KhalistaniTerrorist #APAssembly #CanadianPappu #AsianGames2023 #SaraAliKhan #KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/g9tQ1eg7lg
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि लड़कों की एक टोली दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही है। एक युवक के हाथ में गिटार है। सभी मेट्रो कोच के ज्वाइंट पर खड़े हैं। उनमें से एक शख्स देवा श्री गणेशा देवा गाना गाता दिखाई दे रहा है। जैसे ही वह गाता है तो कोच का माहौल बदल जाता है। पब्लिक लड़कों की इस परफॉर्मेंस को इंजॉय करती नजर आती है।