logo

Elvish Yadav Home Tour: अंदर से बेहद आलीशान है 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव का दुबई वाला घर, कीमत 8 करोड़

Elvish Yadav


Elvish Yadav House Inside Video: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) मशहूर यूट्यूबर भी हैं. महज 26 साल के एल्विश की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उनका कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता है. एल्विश गुरुवार को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर एल्विश ने फैंस को अपने दुबई वाले नए घर का इनसाइड टूर करवाया है. इस घर की कीमत करीबन 8 करोड़ बताई जा रही है.

दुबई में एल्विश का नया ड्यूप्लेक्स

एल्विश ने अपने ब्लॉग पर दुबई के नए घर का टूर करवाया है. एल्विश (Elvish Yadav) ने इस होम टूर वीडियो को एयरपोर्ट से लेकर अपने घर तक का पूरा शूट किया. इस आलीशान घर में अनलिमिटेड बेडरूम हैं और वॉशरूम भी शानदार है. एल्विश का ये घर ड्यूप्लेक्स है जिसमें डाइनिंग एरिया से लेकर ऊपर से नीचे तक के पूरे घर का टूर यूट्यूबर ने करवाया.

दिखता है दुबई का नजारा
खास बात है कि एल्विश ने इस आलीशान घर के अलावा ओपन छत का एरिया भी दिखाया. जहां से दुबई का खूबसूरत नजारा आप अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं. वीडियो में एल्विश दोस्तों के साथ स्विमिंग करते हुए दिख रहे हैं.

'बिग बॉस ओटीटी 2' में जीते 25 लाख
एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर विनर ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये जीते. एल्विश ने ये शो जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, एल्विश की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो का विजेता बनने वाले वो पहले कंटेस्टेंट हैं.

फैंस दे रहे बधाई
एल्विश यादव को उनके बर्थडे पर फैंस लगातार बधाई दे रहे हैं. इसमें कई सेलेब्स भी हैं. आपको बता दें, एल्विश सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. यूट्यूब ब्लॉग से एल्विश मोटी कमाई करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now