Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने ताऊ की तरफ मारी आंख, लोग हो गए पानी-पानी
Haryanvi Dance Video: गोरी नागोरी (Gori Nagori) आए दिन अपने डांस वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है।
गोरी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस गोरी के डांस स्टेप्स और उनकी अदाओं को देखने के बाद उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट का तापमान बढ़ाते नजर आ रहा है।
इस वीडियो में गोरी नागोरी ‘लड़की आंख मारे’ (Ladki Aankh Maare) गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर ऑरेंज रंग के लहंगे में कयामत ढा रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।