Heavy ब्रेस्ट वाली भाभियों के लिए नये Blouse Designs, आम दिनों में भी दिखेगी बेहद खूबसूरत
हैवी साड़ी या लहंगे पर ये डिजाइन काफी अच्छी लगेगी। इसमें आपका ब्रेस्ट भी आगे से कवर रहेगा, पीछे से लुक भी सेक्सी लगेगा।
सर्कल डिजाइन
सर्कल डिजाइन blouse
ऐसे ब्लाउज को भी आप ट्राई कर सकती है। आगे से हल्का यू शेप और पीछे से बड़ा सर्कल शेप ब्लाउज लुक आपको फैशनेबल बनाएगा।
वी नेक ब्लाउज
वी नेक ब्लाउज
माधुरी की तरह इस वी नेक डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के गले से हैवी ब्रेस्ट कम दिखाता है और ओवरऑल लुक अच्छा मिलता है।
पान शेप डीप नेक डिजाइन
पान शेप डीप नेक डिजाइन
इस डिजाइन के ब्लाउज का हमेशा से काफी चलन रहा है। ऐसी डिजाइन में ब्रेस्ट भी कम लगता है और लुक भी अच्छा देता है। आप चाहें तो डीप नेक अवॉइड कर सकती हैं।
तीन डोरी बैकलेस ब्लाउज
तीन डोरी बैकलेस ब्लाउज
अगर आप प्लेन साड़ी कुछ नया सिंपल डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे प्लेन ब्लाउज में बैक पर डोरी डिजाइन बनवा सकती हैं। ये डिजाइन अच्छा लुक देगी।
थ्री फोर्थ ब्लैक ब्लाउज
थ्री फोर्थ ब्लैक ब्लाउज
विद्या बालन की तरह आप भी थ्री फोर्थ ब्लैक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यू नेक में हल्का डिजाइन वाला इस तरह का ब्लाउज बनारसी साड़ी पर अच्छा लगेगा।
कॉर्नर हार्ट डिजाइन ब्लाउज
कॉर्नर हार्ट डिजाइन ब्लाउज
माधुरी दीक्षित की तरह आप भी इस तरह के कॉर्नर हार्ट डिजाइन ब्लाउज में सुंदर लग सकती हैं। ऐसी डिजाइन आपके वेट को भी कम दिखाएगी।
कॉर्नर शेप ब्लाउज
ये कॉर्नर शेप ब्लाउज भी आप किसी सिल्क या जॉर्जेट साड़ी पर पहन सकती है। इससे आपका हैवी ब्रेस्ट कम लगेगा।