logo

सिरसा में आया रुपनाथ, ख्याली सहारण ने बताई पटवारी की कहानी ।। हंस कर हो जाओगे लोटपोट ।। दिल की बात

Rupnath came to Sirsa, Khayali Saharan told the story of Patwari. You will be laughing. Heart to Heart
whatsapp chat click here to check telegram
ख्याली सहारण

सिरसा जिला में कल मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण आए थे उन्होंने मीडिया के सामने रूबरू होकर बहुत से सुपरहिट डायलॉग उन्होंने बोले।  खूब इंटरटेनमेंट किया।  ख्याली सहारण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा सिरसा जिला से बहुत पुराना लगाओ है।  क्योंकि मैं हरियाणा के लगते हनुमानगढ़ जिले से बिलॉन्ग करता हूं।  तो सिरसा में मेरा प्रेम प्यार रिश्तेदार या सारे हरियाणा में है।  जिसके चलते मुझे सिरसा से बहुत ज्यादा लगाओ है।  ख्याली सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि 2003 और 2004  के अंदर सिरसा के अंदर स्टार नाइट हुई थी।  उसके अंदर हंसराज हंस जैसे सुपरस्टार वहां पर पहुंचे थे और 7 दिन का शो था।

  जिसके अंदर मुख्य भूमिका के तौर पर एंकरिंग की थी । आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक्टिंग करते-करते चंडीगढ़ मुंबई में लाफ्टर चैंपियन रहे।  उसके बाद में लॉकडाउन लगा फिर वापस गांव में आ गए गांव में आने के बाद उन्होंने विलुप्त होती जाती जैसे कालबेलिया है जोगी है।  उनके ऊपर उन्होंने कॉमेडी बनानी शुरू की।  हरियाणा राजस्थान पंजाब कई राज्यों के जो लोग हैं उनकी कॉमेडी वीडियो देखते हैं और खूब इंजॉय करते हैं।  उनका मशहूर करैक्टर सेठ  और भूप सिंह पटवारी का रहा है।  जिनके वीडियो पर मिलियंस जो आते हैं और लोग हो एंजॉयमेंट करते हैं।  ख्याली सहारण ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वह बिल्कुल साफ-सुथरे कंटेंट बनाते हैं।  ताकि परिवार में इकट्ठे बैठकर उनके एपिसोड देख सके और आगे भी ऐसे ही कंटेंट बनाते रहेंगे जिसमें लोगों को शिक्षा मिले।