logo

अपने फोन के लिए सही चार्जर का चुनाव कैसे करें?

How to choose the right charger for your phone?
सही चार्जर का चुनाव

वॉट का ध्यान रखें

ये पता करें कि आपका फोन कितने वॉट्स को सपोर्ट करता है। उतने वॉट को सपोर्ट करने वाला चार्जर ही लें। न उससे कम, ना ज्यादा। ये जानकारी आपको फोन के यूजर मैन्युअल में मिल जाएगी। यूजर मैन्युअल ना होने पर कंपनी की वेबसाइट से ये जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है।आजकल फोन के साथ चार्जर अमूमन नहीं आता है। पुराने चार्जर से ही काम चलाना पड़ता है। ऐसे में पुराना चार्जर अगर खो जाए या खराब हो जाए तो अपने फोन के लिए सही चार्जर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें, आइए जानते हैं :

चार्जिंग कैपेसिटी को समझें

इससे पहले कि आपका चार्जर खराब हो जाए या खो जाए, अपने चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी को चेक करके रखें। चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी हमेशा चार्जर पर लिखी रहती है। तो चार्जर खराब होने की स्थिति में आपको बिल्कुल उतनी ही कैपेसिटी का चार्जर ढूंढना होगा। लेकिन अगर आपका चार्जर खो गया है या मिल नहीं रहा है तो घबराइए नहीं। अपने फोन में ‘एम्पियर’ नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए। इसकी मदद से आप अपने फोन से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से जान पाएंगे, फिर चाहे वो चार्जिंग कैपेसिटी या चार्जर की कैपेसिटी ही क्यों न हो। ये एप फ्री है और इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। जब आप अपने चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी जान जाए तो उस हिसाब से अपना नया चार्जर ले सकते हैं।

सस्ता व घटिया चार्जर लेने से बचें

बाजार में आपको ऐसे कई सस्ते चार्जर मिल जाएंगे, जिनकी कंपनी का आपने कभी नाम भी नहीं सुना होगा। ऐसे चार्जर लेने की गलती नहीं करें। ऐसे चार्जर ज्यादातर घटिया गुणवत्ता के होते हैं। इनमें कई बार वोल्टेज कंट्रोल के लिए कैपेसिटर और फ्यूज होते ही नहीं हैं, जिससे आपके फोन की बैटरी में डायरेक्ट करंट आता है और लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने पर ये आपकी बैटरी को खराब करता है। बैटरी फटने के कई मामलों में घटिया चार्जर का इस्तेमाल ही इसकी वजह पाई गई। इसलिए कोशिश करें कि जिस कंपनी का फोन हैं, उसी कंपनी का चार्जर भी हो। या फिर नामी कंपनियों के थर्ड पार्टी चार्जर खरीदें।

वायर्ड या वायरलेस चार्जर लें?

आजकल कई फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। अगर आपका फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो आपको ये फैसला करना होगा कि वायरलेस चार्जर लेना है, जिसमें तार का झंझट कम से कम हो या वायर वाला चार्जर ही लेना है? यहां एक बात जान लीजिए कि वायरलेस चार्जर को भी पावर देने के लिए एक पावर कैबल की तो जरूरत होती ही है, लेकिन ये आपके फोन को चार्ज करने के लिए फोन के साथ किसी वायर से कनेक्ट नहीं करता। दूसरा, वायरलेस चार्जर की चार्जिंग स्पीड हमेशा वायर वाले चार्जर से थोड़ी धीमी होती है और ये थोड़े महंगे भी आते हैं।

सेफ्टी फीचर्स पर नजर रखें

फोन के साथ जो भी चार्जर आता है, वह हमेशा ढेरों सेक्युरिटी चेक्स से गुजरकर और कई इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के साथ आता है। लेकिन थर्ड पार्टी चार्जर्स के साथ भी ऐसा हो, ये जरूरी नहीं। इसलिए चार्जर लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें ओवरकरंट या ओवरवोल्टेज प्रोटेक्शन अथवा शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है या नहीं। इस तरह के फीचर्स के बगैर कोई चार्जर ना लें, क्योंकि ये फीचर्स ना सिर्फ आपके फोन को नुकसान पहुंचने से बचाएंगे, साथ ही आपके घर में फोन चार्ज होते वक्त शॉर्ट सर्किट की आशंका को भी कम करेंगे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram