हरियाणा में 10 लाख परिवार को गरीबों की लिस्ट से हटाया, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात
10 lakh families were removed from the list of poor in Haryana, Deputy CM Dushyant Chautala said this

HARDUM HARYANA NEWS
हरियाणा सरकार लगातार गरीब और मजदूर वर्ग के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है। लेकिन हरियाणा में परिवार पहचान पात्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फेमिली आईडी की सालाना आय के रिकॉर्ड आधार पर लगभग 10 लाख परिवार गरीब लिस्ट से हटा दिया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि अगर कोई अपनी व्यक्ति अपनी पीपीपी में बदलाव करवाना चाहता है और वह उसके लिए एलिजिबल है तो वह तुरंत करवा सकता है।
ज्ञात जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि फ़िलहाल हरियाणा में 30 लाख 38 हजार परिवारों की सालाना आय पीपीपी में करीब 1 लाख 80 हजार रुपए से निचे दर्ज की गई हुई है। वहीं इसी को लेकर लगभग काफी लोग गरीबी श्रेणी में रहे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में कही ये बात
इसी के साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में बताया कि अब कोई भी पात्र व्यक्ति बीपीएल का कार्ड बनवाने से अनुपलब्धता नहीं होगा। सभी परिवारों को बीपीएल की केटेगरी लाया जायेगा। वहीं इसी मंत्री ने यह भी कहा पहले जब पीपीपी आईडी नहीं थी BPL लोगों की संख्या करीब 8 लाख थी। वहीं इसके बाद पीपीपी के बाद BPL परिवारों की संख्य करीब 27 लाख से काफी अधिक पहुंच गई है।