logo

7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब पदोन्नति के नियमो में होने वाले हैं ये बदलाव

7th Pay Commission: Great news for central employees, now these changes are going to happen in the rules of promotion

NEWS
ड‍िपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेन‍िंग (DoPT) ने एक नया सर्कुलर निकाला है जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन की शर्तों में बदलाव किया गया है  जानिए  इस बदलाव के बाद  कितने समय में होगी कर्मचारियों की पदौन्नति 
 

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA 

7th Pay Commission CPC: केंद्र सरकार (Central Government) के लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आने वाली है। सरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी करने वाली है । इसका एलान 28 सितम्बर को होने वाली बैठक में होगा । इस फैसले के ठीक पहले सरकार ने यह एलान किया था ।
 सरकार की तरफ से कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर नए नियम शर्त लागु किये है इसके साथ ही इन सभी नियमो में भी बदलाव किये गए है ।

न्यूनतम सेवा शर्त  (Minimum Qualifying Services) के नियम बदल गए 

ड‍िपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेन‍िंग (DoPT) ने इस विषय को लेकर फरमान जारी किया है। इसमें प्रमोशन के लिए न्यूनम सेवा शर्त के बारे में बताया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी मंत्रालय और डिपार्टमेंट नौकरी में रिक्वायरमेंट और सर्विस नियमो में  बदलाव को लागू करें। सातवें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission) की सिफारिशों के अधीन पे बैंड और ग्रेड को लेवल पे मैट्रिक्स में शामिल किया जाए।

हाल में हुए बदलाव के बाद प्रमोशन के नियमों कुछ इस तरह होंगे

लेवल 1 और लेवल २ में 3 साल की नौकरी जरूरी होगी. लेवल 6 से लेवल 11 में प्रमोशन के लिए 12 साल का अनुभव जरूरी होगा. वहीं, लेवल 7 और लेवल 8 के लिए 2 साल का अनुभव होना जरूरी होगा ।. 


महंगाई भत्ता कब तक बढ़ेगा
 केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों ( Employees) और पेंशन मिलने वालों को जिस बात का इंतजार है वह इंतजार अब खत्म होने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन मिलने वालो को मोदी सरकार त्योहारों पर बड़ा तोहफा ( Festive Gift) दे सकती है. नवरात्रि शुरु होने के बाद सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन मिलने वालों के महंगाई भत्‍ते में कुछ  बढ़ोतरी कर सकती है।.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram