logo

किसानों के लिए GOODNews: किसानों के लोन ब्याज ओर जुर्माना होगा माफ,सरकार ने उठाया ये कदम,पढिए पूरी जानकारी

GOOD News for farmers: Farmers' loan interest and penalty will be waived, government took this step, read full information

किसान
किसान स्कीम 

हरदम हरियाणा न्यूज चंडीगड़ 

loan waiver Haryana: किसान अपनी फसल के पैदावार बढ़ाने व उन्नत खेती के लिए बैंक से ब्याज लेता है। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए सरकार (government) समय समय पर लोन देती है. कई बार ऐसा होता है कि किसान लोन को नहीं चुका पाते हैं जिसके कारण उन्हें लोन के ऊपर ब्याज और जुर्माना देना पड़ता है.

किसानों के लोन के ऊपर ब्याज और जुर्माने की राशि के संबंध में हरियाणा सरकार ने 5 अगस्त 2022 से क़र्ज़ लेने वाले किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू करने का फैसला लिया है.

 

यह योजना सिर्फ सरकारी बैंकों से क़र्ज़ (loan) लेने वाले किसानों के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत राज्य के कर्जदार किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों को बकाया ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान करने जा रही है.इस योजना के लागू होने के बाद इन 73,638 किसानों को काफी राहत मिलेगी.

कब मिलेगी छूट


इस योजना के ज़रिए राज्य के सरकारी बैंकों के सभी कर्जदार किसानों को 31 मार्च 2022 तक के बकाया कर्ज़ को जमा करने पर छूट दी जाएगी और इसके साथ ही जिन किसानों की मृत्यु हो गयी है, उन किसानों के बच्चों को बकाया क़र्ज़ जमा करने पर ब्याज़ में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी साथ ही ब्याज़ जुर्माना और अन्य खर्चे भी माफ़ कर दिए जाएंगे.

 

सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार यदि लोन धारक को 31 मार्च 2022 को बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है, तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है. यह योजना सीमित समय के लिए है.

पहले आने पर मिलेगा लाभ


किसानों को पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत किसानों को 50 प्रतिशत तक छूट भी दी जाएगी. सरकार की ओर तहसील स्तर पर किसानों की सहायता करने के लिए 70 शाखाएं स्थापित की गयी है.

जो भी किसान इस योजना का लाभ जल्द से जल्द लेना चाहते हैं वो इन शाखओं पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस खबर को किसानहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Click to join whatsapp chat click here to check telegram