logo

LIC में जमा अनक्लेम अमाउंट पता करना और क्लेम करना है आसान, जाने कैसे करें पता

It is easy to find and claim unclaimed amount deposited in LIC, know how to know
It is easy to find and claim unclaimed amount deposited in LIC, know how to know
अगर आप भी एलआईसी के पेंडिंग क्लेम या राशि चेक करना चाहते हैं या निकलना चाहते हैं

Hardum Haryana News 

अगर आप भी एलआईसी के कस्टमर हैं और अपनी पेंडिंग क्लेम या राशि चेक करना चाहते हैं तो अब के खबर आपके लिए ही है. आज यहां आपको आसान प्रोसेस बता रहे हैं जिससे आप आसानी से पेंडिंग क्लेम या राशि चेक कर सकते हैं. कई ऐसे ग्राहक हैं जिन्होंने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की पॉलिसी ले रखी है पर किसी कारण से इसका क्लेम समय पर नहीं ले पाते हैं. 

 गौरतलब है कि एलआईसी अपने ग्राहकों को ये सुविधा देती है कि वो उसकी वेबसाइट पर जाकर पेंडिंग क्लेम या एलआईसी के ऊपर पेंडिंग बकाया राशि की डिटेल आसानी से चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाना है.
- अब LIC की वेबसाइट पर अगर आप पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) और PAN कार्ड नंबर की जानकारी निर्दिष्ट स्थानों पर भरना है
- इसके बाद आपको आपकी बकाया दावों और बकाया राशि को चेक करने की सुविधा मिल जाती है.

1. इसके लिए आप सबसे पहले LIC की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं.
2. अब पेज के सबसे नीचे वाले हिस्से में लिंक की तलाश करें.
3. अगर ये आपको ढूंढने में परेशानी आती है तो https://customer.onlinelic.in/LICEPS/portlets/visitor/unclaimedPolicyDue... पर क्लिक करें.
4. अब यहां अपनी डिटेल भर कर चेक करें.

अगर आप यहां दिए गए तरीकों से अपनी राशि नहीं चेक कर पा रहे हैं तो आप एलआईसी के दफ्तर में कॉन्टेक्ट करें. वहां आपको अपनी पेंडिंग रकम के लिए एक एप्लीकेशन देनी होगी. इसके बाद एलआई की ओर से KYC वगैरह पूरी कर अनक्लेम राशि के पेमेंट का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा. ध्यान रहे कि एलआईसी बिना केवाईसी के पेंडिंग राशि को जारी नहीं करती है.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram