logo

जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 5 अगस्त से शुरू करेंगे धरना

Public health department employees will start picketing from August 5

whatsapp chat click here to check telegram
जनस्वास्थ्य विभाग

जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 5 अगस्त से शुरू करेंगे धरना
3 माह से नहीं मिला है वेतन, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में इंद्राज नहीं करने से हंै खफा


हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा जन जनस्वास्थ्य विभाग डिवीजन नंबर 2 के अंतर्गत आने वाले आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों ने विभाग द्वारा 3 माह से वेतन न दिए जाने और अन्य मांगों बारे बार-बार अवगत करवाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की बेरूखी के खिलाफ 5 अगस्त से धरना शुरू करने को लेकर एक नोटिस डिवीजन नंबर 2 के कार्यकारी अभियंता को सौंपा है।

नोटिस की कॉपी अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा, चंडीगढ़, प्रमुख अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा, पंचकूला, जिला उपायुक्त, सिरसा, कृष्ण लाल गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ, अधीक्षक अभिंयता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी परिमण्डल, सिरसा, पुलिस अधीक्षक, सिरसा, जिला श्रम एवं समझौता अधिकारी, सिरसा, जिले भर के संगठन से जुड़े ब्रांच प्रधान, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है।

ब्रांच प्रधान एवं जिला उपप्रधान हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ रजि. 1235 संबंधित हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ (बीएमएस) शिवचरण कंडारा ने बताया कि वेतन को लेकर कई बार कार्यकारी अभियंता से कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला, लेकिन हर बार वही टाल मटोल की नीति रही।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि 4 अगस्त तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो 5 अगस्त से कर्मचारी विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं घेराव करेंगे।


ये है कर्मचारियों की मुख्य मांगें:


मंडल नंबर 2 सिरसा के अधीन सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तीन माह के वेतन का भुगतान किया जाये। सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अन्तर्गत सभी कर्मचारियों का नाम इन्द्राज किया जाये। ई.पी.एफ.-ई.एस.आई. व बैंक के माध्यम से वेतन का भुगतान तुरन्त किया जाये।

कई माह पूर्व का आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन बकाया है, जो लगभग 586000/-रुपये बनता है, उसका भुगतान तुरन्त प्रभाव से करवाया जाये। चन्द्रभान, कीमैन की सर्विस बुक में आई.टी.आई. डिप्लोमा का इन्द्राज किया जाये, जिस संबंध में अधीक्षक अभियंता द्वारा दिनंाक 5 जुलाई, 2022 को आदेश जारी किये गये हैं।

भाल सिंह, पलम्बर-।। का वेतन जो गैरकानूनी ढंग से रोका गया, वेतन का तुरन्त भुगतान किया जाये। सभी कच्चे कर्मचारियों को साबुन व डस्टर आदि उपलब्ध करवाए जाएं।