logo

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 16 दिसम्बर से लगेंगे आयुष्मान कैंप, जानिए कब और कहाँ बनेंगें आयुष्मान कार्ड, कितना लगेगा चार्ज

To make Ayushman card, Ayushman camp will be held from December 16, know when and where Ayushman card will be made, how much will be charged

AYUSHMAN BHARAT

हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना के तहत नए पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 16 से 25 दिसंबर तक जिला के सभी सीएससी पर आयुष्मान कैंप लगाए जाएंगे।

HARDUM HARYANA NEWS

सिरसा

हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना के तहत नए पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 16 से 25 दिसंबर तक जिला के सभी सीएससी पर आयुष्मान कैंप लगाए जाएंगे।

अटल सेवा केंद्र (सीएससी) की जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा ने बताया कि योजना के तहत जिला सिरसा में 195430 लोगों आयुष्मान कार्ड के लिए ईकेवाईसी करवा ली है जिनका कार्ड पीवीसी पर प्रिंट हो कर सीएससी सेंटर पर इस महीने के अंत तक पहुंच जायेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काम में तेजी लाने के लिए जिला के अटल सेवा के केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड (चिरायु कार्ड) के बनाने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए लिस्ट नाम है उनकी सूची सभी जिलों के कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है व सरकार के आदेशानुसार इनका आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा। जिले के सभी सीएससी वीएलई को निर्देश दिए है कि अगर कोई सीएससी वीएलई आमजन से शुल्क लेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

और ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हैं, ऐसे लोगों को 5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष का नि:शुल्क ईलाज मुहैया कराया जा रहा है।

 इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस कार्य के लिए कोई पैसा न दें और यदि कोई ऑपरेटर अथवा वीएलई पैसे लेता है तो उसकी शिकायत जिला प्रबंधक सीएससी को करें।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जिन भी परिवारों व मेंबर का नाम आयुष्मान लिस्ट में है वे 16 से 25 दिसंबर तक अटल सेवा केंद्रों पर लगने जा रहे स्पेशल केंपों का लाभ उठाये व अपना कार्ड बनवाले।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram