हरियाणा सरकार की एक और घोषणा, जेलों में बंद कैदियों की पत्नियों को मिलेगी 2750 रुपए मासिक पेंशन
Another announcement of the Haryana government, wives of prisoners in jails will get a monthly pension of Rs 2750.

हरियाणा सरकार अब जेल में बंद कैदी जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। आश्रित परिवारों को अब हरियाणा सरकार की ओर से पेंशन देने की घोषणा की गई है । इस घोषणा के अंदर जो जाने अनजाने में अपराधिक मामलों में सजा पाकर जेलों में सजा काट रहे हैं । अब उनके कैदियों की पत्नियों को 2750 व 21 साल से कम उम्र के 2 संतानों को प्रति बच्चा 18 50 रुपेय महीना पेंशन दी जाएगी । यानी पत्नी को 2750व ह अन्य दो बच्चों को ₹3700 प्रति माह रुपए पेंशन के हकदार होंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने जरूरी कागजात लेकर नजदीक सीएससी सेंटर पर जाकर तथा अपने बच्चों की पेंशन के लिए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । हरियाणा सरकार की ओर से यह एक अनूठी पहल की गई है। जिसके अंदर जेल में कैदी जो आजीवन कारावास की सजा पा रहे हैं। अब उनके परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए हरियाणा सरकार ने यह पॉलिसी लागू की है नारनौल के जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि प्रदेश में उम्र कैद की सजा पा चुके व्यक्ति की पत्नी था। उसके दो नाबालिग बच्चों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने के हकदार हैं।