logo

हरियाणावासियों के लिए बड़ी सौगात: आयुष्मान कार्ड और BPL राशन कार्ड की दूसरी लिस्ट हुई जारी ! फटाफट लिस्ट में चेक करें अपना नाम

Big gift for Haryana residents: Second list of Ayushman card and BPL ration card released! Check your name in the instant list

BPL CARD AND AYUSHMAN CARD LIST

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के आधार पर सत्यापित डाटा के बाद जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है, उनके बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा दूसरी सूची जारी की गई है.

HARDUM HARYANA NEWS

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के आधार पर सत्यापित डाटा के बाद जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है, उनके बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा दूसरी सूची जारी की गई है.

जिन परिवारों का नाम इस सूची में शामिल हैं वो अपने दोनों कार्ड बनवा सकते हैं. आपका नाम इस सूची में शामिल हैं या नहीं, आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें की हरियाणा सरकार ने PPP के अनुसार राशन कार्ड जारी किये थे, जिसमें बहुत से पात्र लोगो के राशन कार्ड नहीं बने थे. अब सरकार ने दोबारा सर्वे कर ऐसे लोगों की सूची जारी की है. जिन लोगो के कार्ड बनेंगे उनके लिए एक अपडेट दी गई है, जिसमे सभी लोग अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है.

जिनकी फैमिली  आईडी में इनकम 1 लाख 80 हज़ार से कम वेरिफाइड है और उनका राशन कार्ड नही बना वो अपनी फैमिली आईडी से चेक कर सकते है कि आप राशन कार्ड के लिए  पात्र है या अपात्र है.

इस महीने राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी होगी

आपका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड नही बना है तो आप इस पोस्ट में जानेगे कि किस कारण आपका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड में नाम नही आ रहा है. आपको स्टेप वाई-स्टेप बताएगे की आप राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनेंगे या नहीं.

आपको सबसे पहले गूगल पर PPP सर्च करना है।

https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance

उसके बाद आपको Home Page दिखेगा (Haryana BPL Ration Card)

उसके निचे Report Exclusion Grievance का ओप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है.

आप डायरेक्ट से भी चेक कर सकते है. राशन कार्ड स्टेट्स  चेक करे Direct Link :

https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance

उसके बाद आपको ग्रीन कलर में Yes और रेड कलर में No ये दोनों ओप्शन दिखेंगे. आपको yes वाले ओप्शन पर क्लिक करना है.

उसके बाद आपको अपनी फैमिली आईडी भरनी है उसके बाद फैमिली आईडी में जो मोबाइल नम्बर दिया हुआ है उस पर OTP जायेगा, आपको OTP दर्ज करना है. उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स दिखाई देगी उसमे आपको ग्रीन कलर में राशन कार्ड स्टेट्स दिखाई देगा कि आप राशन कार्ड के लिए एलिजिबल है या नही.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram