logo

मुफ्त राशन लेने वालों के ल‍िए बड़ा अपडेट,चावल मिलगा कम,सरकार ने बदला फैसला

Big update for those taking free ration, less rice will be available, government changed its decision
ration card

राशन कार्ड के ऊपर केंद्र सरकार ने एक और अपडेट करी है राशन कार्ड पर मुफ्त और सत्रस्ता राशन मूवी मिलता है पिछले कई दिनों से सरकार की तरफ से गरीब मजदूरों को सूरत में ध्यान रखकर राशन कार्डों की दुकानों के टाइमिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं।  बात करें उत्तराखंड सरकार ने राशन कार्ड धारकों की जरूरत को मध्य नजर रखकर एक और अहम बदलाव किया है।  केंद्र सरकार की तरफ से दिए जा रहे इस बदलाव में सफेद और गुलाबी राशन कार्ड धारकों को इससे काफी फायदा हो सकता है । यही बात करें राज्य सरकारों की तो राज्य सरकार की तरफ से कार्ड धारकों को 1 किलो मडुवा (रागी) मुक्त देने का आदेश दिया गया है।

  मई महीने में दिया जाएगा एक 1 किलो रागी

कार्ड धारकों को को मौजूदा राशन में 1 किलो चावल कम दिया जाएगा।  इसकी वजह मई महीने से ही 1 किलो रागी इसके बदले दिया जाएगा।  प्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।  राज्य और केंद्र सरकारों की तरफ से लगातार मोटे अनाज को ज्यादा प्रोत्साहित किया जा रहा है।  इसी कड़ी पर कार्ड धारकों को सस्ते गले की दुकान पर मुंडवा यानी रागी परिमेय देने की सरकार ने योजना बनाई है। 

राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सचिव ने इस बारे में जिला के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है।  इस बार 10 मई से 20 मई के बीच में राशन होगा । वितरित एक अधिकारी के अनुसार पांचवे महीने का राशन 10 से 20 तारीख के बीच में बांटा जाएगा । राखी को इस महीने के राशन में वितरित किया जाएगा।  राशन कार्ड धारकों की संख्या के आधार पर रागी  का वितरण किया जा चुका है । प्रदेश में कुल 13 पॉइंट 91 लाख कार्डधारक हैं एक राशन कार्ड पर 1 किलो रागी दिया जाएगा इससे देने के बदले में चावल की मात्रा को इस बार सरकार ने कम कर दिया है

Click to join whatsapp chat click here to check telegram