logo

Haryana : हरियाणा के किसानों को 2 महीने में HSIIDC देगी 1200 करोड़

Haryana: HSIIDC will give 1200 crores to the farmers of Haryana in 2 months
किसान

हरियाणा राज्य औद्योगिक और आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) की ओर से धारूहेड़ा में 3 नए इंडस्ट्रीयल सेक्टर विकसित करने के लिए अधिग्रहित की 500 एकड़ जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा देने में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। हाईकोर्ट के फैसले पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.सुशील कुमार गर्ग की अदालत में दायर एग्जीक्यूशन पिटीशन और कुछ किसानों के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर निगम अधिकारी राहत के लिए उच्चतम न्यायालय में पहुंचे हैं।


इस पर सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि 8 सप्ताह में बढ़े हुए मुआवजा राशि के लगभग 1200 करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा कराएं। एचएसआइआइडीसी ने साल 2011 में धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेक्टर-15,16 एवं 17 को विकसित करने के लिए मालपुरा, कापड़ीवास, घटाल, महेश्वरी सहित अन्य गांवों की 1814 कनाल 15 मरला जमीन का अधिग्रहण किया था। वहीं एचएसआइआइडीसी ने 40 से लेकर 50 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि निर्धारित की थी।


 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram