Haryana Saksham Portal: 6 महीने बाद सक्षम योजना का पोर्टल फिर से शुरू ! हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को के लिए बड़ा तोहफा !
Haryana Saksham Portal: After 6 months the portal of Saksham Yojana started again! Big gift for the unemployed youth of Haryana!

महेंद्रगढ़ :- सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार के द्वारा सक्षम योजना का Portal खोल दिया गया है। आपकी जानकारी के आपको बता दें कि यह पोर्टल पिछले 6 महीनों से बंद ही पड़ा था। इस वजह से नए बेरोजगार सक्षम योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे।
HARDUM HARYAN NEWS
Haryana Saksham Portal
महेंद्रगढ़ :- सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार के द्वारा सक्षम योजना का Portal खोल दिया गया है। आपकी जानकारी के आपको बता दें कि यह पोर्टल पिछले 6 महीनों से बंद ही पड़ा था। इस वजह से नए बेरोजगार सक्षम योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे।
इससे नए बेरोजगार आवेदनकर्ताओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। हरियाणा सक्षम योजना के अंतर्गत सभी 12वीं पास, ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को स्किल ट्रेनिंग, काम तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Haryana Saksham योजना का उद्देश्य
हरियाणा सक्षम युवा योजना का उद्देश्य हरियाणा के सभी बेरोजगार सक्षम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा मानदेय प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा 1 नवंबर 2016 से की गई थी।
इस योजना के अंदर सभी पात्र तथा सक्षम युवाओं को प्रदेश सरकार के अनेक विभागों, बोर्डों, निगमों पंजीकृत सोसाइटी तथा निजी कंपनी उद्यमों आदि में असाइन किया जाता है। यह योजना हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अपने कौशल को विकसित करने तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए शुरू की थी।
सक्षम युवा योजना के लाभ
हरियाणा साक्षम युवा योजना के अंतर्गत 12वीं पास को 900 रूपये प्रति महीना, ग्रेजुएट को 1500 रुपये प्रति महीना, पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रूपये प्रति महीना मानदेय दिया जाता है. इसके साथ ही 100 घंटे काम मिलने के बाद इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास को 6900 रूपये प्रति महीना, ग्रेजुएट को 7500 रूपये प्रति महीना तथा पोस्टग्रेजुएट को 9000 रुपये प्रति महीना मिलते हैं।
इस योजना का लाभ 35 वर्ष तक की आयु वाले लाभार्थी को मिलता है। हालांकि, इस योजना के अंतर्गत 3 साल में पुराना पंजीकरण खत्म होने से 1 सप्ताह पहले ऑनलाइन पोर्टल पर रेन्यु कराना होता है।
इतने युवा उठा रहे लाभ
सक्षम युवा योजना के अंतर्गत जिले में बहुत युवा इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। जिले में 12वीं पास युवकों की संख्या 3,494 तथा 9,52 युवतियाँ सक्षम युवा योजना के अंतर्गत कार्यरत हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि 1658 स्नातक पास युवक तथा 2715 युक्तियां भी काम कर रही है।
इनमें से 1340 युवक व 1046 युवतियाँ B.A., 224 बीकॉम पास युवक तथा 342 युवतियाँ, 259 युवतियाँ व 832 युवक BSC, 93 युवक तथा 12 युवतियां B. Tech, 34 युवक व 6 युवतियां BBA पास है। इस योजना के अंतर्गत 346 युवक तथा 570 युवतियां स्नातकोत्तर पास भी है।