logo

अगर आप प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू निशुल्क बिजली चाहते हैं, तो यह करना होगा काम ?

If you want 100 units of domestic free electricity per month, then this work has to be done?
domestic free

इसलिए लगाए जा रहे हैं मंहगाई राहत कैंप-

24 अप्रैल से महंगाई राहत कैम्प’

- हर जरूरतमंद तक सीधे पहुंचेगा 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ’

- ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित होंगे महंगाई राहत कैम्प’

- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे कैंप

अगर आप प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू निशुल्क बिजली चाहते हैं तो आपकों शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए आपकों विद्युत बिल, उस पर लिखे(k) के नंबर, जन आधार साथ ले जाना होगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन के बाद आपकों मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलेगा।


💥 अगर आप बीपीएल है, आपने बीपीएल या उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर ले रखा है तो आपकों शिविर में जाना होगा। सरकार आपकों 500 रूपये में प्रतिमाह सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। आप शिविर में गैस सिलेंडर कॉपी, पूर्व बिल व जन आधार लेकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड मिलेगा।
➰ आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं, आपकों राशन की दुकान से मुफ्त गेहूं मिलती है तो आप राशन किट के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इस हेतु आपकों राशनकार्ड व जन आधार कार्ड शिविर में ले जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपकों मुख्यमंत्री राशन किट गारंटी कार्ड मिलेगा। इसके बाद हर माह आपकों राशन किट उचित मूल्य दुकान पर मिलेगी।


💦 अगर आप किसान है, आपके खेत में विद्युत ट्यूबवेल लगा है तो आपकों प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली निशुल्क देय होगी। आपकों शिविर में बिल के (k) के नंबर ले जाने होंगे जो बिल पर अंकित होते हैं, वहीं साथ में जन आधार कार्ड ले जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री कृषि निशुल्क बिजली गारंटी कार्ड मिलेगा 


🎯 अगर आप मनरेगा श्रमिक है, आपने 100 दिन का रोजगार प्राप्त किया है तो आपकों 25 दिन अतिरिक्त मनरेगा में रोजगार मिल सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड व जन आधार कार्ड लेकर पहुंचे। रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री मनरेगा रोजगार गारंटी कार्ड मिलेगा


🪜 अगर आप सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन ले रहे हैं। आपकी पेंशन 500 या 750 रूपये है तो राज्य सरकार अब आपकों 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह देंगी। इसके लिए आप पीपीओ नंबर, जन आधार व आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंचे। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपकों मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन गारंटी कार्ड मिलेगा। हर माह 1000 रूपये पेंशन के आप हकदार होंगे। वहीं प्रतिवर्ष आपकी पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी


🐄 मुख्यमंत्री कामधेनु योजना,

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपकों रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए आप जन आधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंचे।

ध्यान रहे अगर आप इस शिविर में नहीं गए, रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड नहीं लिया तो आपकों किसी योजना का कोई लाभ नहीं
 मिलेगा  

Click to join whatsapp chat click here to check telegram