logo

PM Kisan क‍िस्‍त:- कृषि मंत्री मंत्री तोमर ने की ऐसी घोषणा, सुनकर आप भी हो जाएंगे खुश

PM Kisan Kis:- Agriculture Minister Minister Tomar made such announcement, you will also be happy to hear

whatsapp chat click here to check telegram
कृषि मंत्री तोमर
पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार पूरा होने वाला है. 
पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना:- 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार पूरा होने वाला है. सरकार की तरफ से इस क‍िस्‍त को क‍िसानों के खाते में डीबीटी के जर‍िये 24 फरवरी को ट्रांसफर क‍िये जाने की उम्‍मीद है. लेक‍िन इस क‍िस्‍त के पैसे आने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक ऐसी जानकारी साझा की है, ज‍िसे जानकर क‍िसान भाई जरूर खुश होंगे. कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि बागवानी क्षेत्र को आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला माना जा रहा है. यह क्षेत्र धीरे-धीरे बीज व्यापार, मूल्यवर्धन और निर्यात से जुड़ा एक संगठित उद्योग बन रहा है.